छत्तीसगढ़ में टूटा मौतों का पहाड़, जादू-टोने के शक में पांच लोगों की हत्या

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में रविवार को जादू-टोना करने के शक में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे गांव समेत आसपास इलाके में हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है.

5 लोगों को हिरासत में लिया गया

इस मामले में पुलिस ने कहा कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एकतल गांव का है. वहीं पीड़ितों की पहचान 34 वर्षीय मौसम बुच्चा, उसकी 32 वर्षीय पत्नी मौसम आरजू, 34 वर्षीय मौसम कन्ना, उसकी 31 वर्षीय पत्नी मौसम बिरी और 43 वर्षीय एक अन्य महिला करका लच्छी के रूप में हुई है. इन्हें जादू-टोने करने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

अधिकारी ने क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में 35 वर्षीय करम सत्यम, 28 वर्षीय कुंजम मुकेश, 21 वर्षीय सवलम राजेश, पोडियाम एंका और सवलम हिड़मा शामिल हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

CG Crimechhattisgarh crimeChhattisgarh Murder Newschhattisgarh newsSukmaSukma Hindi NewsSukma Murder NewsSukma News
विज्ञापन