नई दिल्ली. हाल में ही मोती नगर के डीएलएफ कैपिटल ग्रीन के एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) टैंक में 5 मजदूरों की दौरान दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई इमोशनल फोटो वायरल हो रहे हैं. जिसमे एक 7-8 साल का बच्चा अपने पिता के शव को देख बिलख-बिलख कर रोता नजर आ रहा है. इन फोटो में बच्चा पिता के गालों को छू कर पापा-पापा पुकारता नजर आ रहा है.
यह फोटो रोंगटे खड़ा कर देनी वाली हैं. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा बिलख बिलख कर रो रहा है. सीवर साफ करने वाला यह परिवार इतना गरीब है कि इनके पास देहसंस्कार के लिए भी पैसे नहीं है. बच्चा अस्पताल में पिता के शव से चादर हटाकर उनके गालों को दोनों हाथों से सहलाता है और पापा पापा कहकर पुकाराता है. बच्चे इस उम्मीद से पिता को जगाता है कि बस एक बार उसके पिता उठ जाएं.
गौरतलब है कि 10 सितंबर को पश्चिमी जिले के मोती नगर के डीएलएफ कैपिटल ग्रीन के एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जेएलएल कंपनी के इंजीनियर अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में दम घुटने की इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रखा दिया था. इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
नाली से निकलने वाली मीथेन गैस से जल सकता है चूल्हा, दिल्ली से लेकर चेन्नई तक सफल रहा है प्रयोग
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…