10 सितंबर को पश्चिमी जिले के मोती नगर के डीएलएफ कैपिटल ग्रीन के एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई इमोशनल फोटो वायरल हो रहे हैं. जिसमे एक बच्चा अपने मजदूर पिता के शव से चादर हटाकर पापा पापा कहकर पुकारता है.
नई दिल्ली. हाल में ही मोती नगर के डीएलएफ कैपिटल ग्रीन के एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) टैंक में 5 मजदूरों की दौरान दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई इमोशनल फोटो वायरल हो रहे हैं. जिसमे एक 7-8 साल का बच्चा अपने पिता के शव को देख बिलख-बिलख कर रोता नजर आ रहा है. इन फोटो में बच्चा पिता के गालों को छू कर पापा-पापा पुकारता नजर आ रहा है.
यह फोटो रोंगटे खड़ा कर देनी वाली हैं. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा बिलख बिलख कर रो रहा है. सीवर साफ करने वाला यह परिवार इतना गरीब है कि इनके पास देहसंस्कार के लिए भी पैसे नहीं है. बच्चा अस्पताल में पिता के शव से चादर हटाकर उनके गालों को दोनों हाथों से सहलाता है और पापा पापा कहकर पुकाराता है. बच्चे इस उम्मीद से पिता को जगाता है कि बस एक बार उसके पिता उठ जाएं.
गौरतलब है कि 10 सितंबर को पश्चिमी जिले के मोती नगर के डीएलएफ कैपिटल ग्रीन के एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जेएलएल कंपनी के इंजीनियर अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में दम घुटने की इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रखा दिया था. इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
The boy walked up to his father's body at a crematorium, moved the sheet from the face, held the cheeks with both hands, just said 'papa' & began sobbing.
The man was yet another poor labourer who died in a Delhi sewer on Friday. Family did not have money even for cremating him. pic.twitter.com/4nOWD9Aial
— Shiv Sunny (@shivsunny) September 17, 2018
नाली से निकलने वाली मीथेन गैस से जल सकता है चूल्हा, दिल्ली से लेकर चेन्नई तक सफल रहा है प्रयोग