नवी मुंबई. खारगढ़ पुलिस ने एक 36 वर्षीय महिला को अपनी ही बेटी की हत्या करने का आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि वह अपनी 16 वर्षीय बेटी पर शक करती थी कि उसके अपने पिता के साथ अवैध संबंध हैं. इसी शक की वजह से महिला ने 4 मार्च को इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. महिला अपने पति और दो बेटों के साथ खारगढ़ फ्लैट में रहती है. उसके दो बच्चे 20 साल की बेटी और 14 साल का बेटा अपने पैतृक होमटाउन राजस्थान में रहते हैं. महिला का पति सिविल कांट्रेक्टर है.
इस मामले में सीनियर इंस्पेक्टर दिलीप काले ने कहा कि महिला ने 4 मार्च को सुबह करीब 10.30 बजे अपनी बेटी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. दोपहर को करीब पौने दो बजे उसका पति लंच के लिए घर आया तो उस वक्त उसकी बेटी बैडरूम में थी. उसकी पत्नी ने बताया कि वह सो रही है. लंच के बाद वह वापस चला गया. 4 बजे उसकी पत्नी ने उसे सूचना दी कि बेटी उठ नहीं रही है. इसके बाद जब वह शाम करीब 7 बजे घर पहुंचा तो उसने पाया कि वहां काफी लोग इकट्ठा थे. पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने पुलिस बुला ली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि लड़की के गले पर निशान थे. इसके बाद पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ में मामला दर्ज कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.
इंस्पेक्टर काले ने कहा कि मृतका के पेरेंट्स उसकी लाश को अंतिम संस्कार के लिए राजस्थान ले गए. जब इस मामले की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि लड़की की मौत दम घुटने के कारण हुई थी. तब पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में मृतका के सहपाठियों के बयान ने सारी गुत्थी सुलझा दी. उसकी एक सहपाठी ने बताया कि उसने पहले बताया था कि उसकी मां को शक है कि उसके अपने पिता से सेक्स संबंध हैं. इसके चलते उसकी मां उसे छह महीने से प्रताड़ित कर रही थी. वह लड़की पहले भी कीटनाशक दवा पीकर जान देने की कोशिश कर चुकी थी.
पत्नी का था किसी और से संबंध!, पति से हुआ झगड़ा तो ले ली जान
7 दिन के हनीमून पर पत्नी ने नहीं दी सेक्स की इजाजत, पति ने लौटते ही मांगा तलाक
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…