नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले सोनीपत की महिला किसानों को दिल्ली आने का न्योता दिया था, जिसके बाद अब महिला किसानों की टोली हाल ही में दिल्ली पहुंची तो सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर वह सब लोग जमा हुई है. वहीं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी महिला किसानों के साथ बैठे, तो कई चर्चाओं के साथ ही जमकर हंसी मजाक का माहौल भी दिखा.
बता दें कि इस दौरान सभी महिला किसानों ने सोनिया गांधी के साथ में बैठकर खाना खाया और उन्हें पकड़कर अपने साथ डांस भी करवाया. इस बीच जब सोनिया गांधी की बगल में बैठी एक महिला किसान ने उनसे धीरे से कहा कि अब राहुल गांधी की शादी कराइए.
महिला किसान का राहुल गांधी की शादी की बात छेड़ते ही सोनिया गांधी ने तुरंत जवाब दिया कि अरे आप लड़की ढूढ़ो ना. सोनिया गांधी के यह कहते ही वहां बैठी बाकी सभी महिलाएं ज़ोर से हंसने लगीं. इतना ही नहीं इसके बाद राहुल गांधी ने भी कहा कि शादी हो जाएगी.
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसी महीने की शुरुआत में धान की रोपाई के वक्त सोनीपत के एक गांव में पहुंचे थे और साथ ही किसानों के साथ रोपाई में भी हिस्सा भी लिया था. इस बीच राहुल गांधी से मिलने कई महिलाएं भी आई थीं. इस दौरान राहुल गांधी से महिलाओं ने दिल्ली में उनके घर आने की मांग की थी. राहुल गांधी ने उस समय उन सबको न्योता देने के साथ ही दिल्ली बुलाने का वादा भी किया था.
महिला किसान जब सोनिया गांधी के घर पर पहुंचे तो राहुल गांधी ने सबसे हाल-चाल के बाद पूछा सबसे अच्छा क्या लगा. इस पर एक महिला ने जवाब दिया कि हमे आपका प्यार सबसे अच्छा लगा. बता दें महिलाएं अपने साथ लस्सी और देशी घी के साथ घर से खास खाना भी लाई थीं.
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…