मां सड़कों पर बेचती है सब्जी, बेटे को इस परीक्षा में मिली सफलता, भावुक कर देगा ये वीडियो

मुंबई: महाराष्ट्र में एक सब्जी बेचने वाले के बेटे ने CA की परीक्षा पास की है, ये सुनते ही उसकी मां बेहद भावुक हो गईं और उनके इमोशनल रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.

Advertisement
मां सड़कों पर बेचती है सब्जी, बेटे को इस परीक्षा में मिली सफलता, भावुक कर देगा ये वीडियो

Deonandan Mandal

  • July 15, 2024 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में एक सब्जी बेचने वाले के बेटे ने CA की परीक्षा पास की है, ये सुनते ही उसकी मां बेहद भावुक हो गईं और उनके इमोशनल रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.

सब्जी बेचने वाली का बेटा बना CA

जब बेटा अपनी CA परीक्षा पास करने की जानकारी देने गांव में रह रही मां के पास गया तो वह सड़क पर सब्जी बेच रही थीं. बेटे ने मां को जैसे ही बताया कि अब वह CA बन गया है तो उसकी मां बेहद भावुक हो गईं और खुशी के आंसू बहने लगे. मां ने भावुक होते हुए अपने बेटे को गले लगा लिया.

वीडियो वायरल

योगेश ने सीए बनने के लिए कठिन परिश्रम किया. उसने कहा कि मैं रिजल्ट आने का इंतजार कर रहा था. जब सीए का रिजल्ट आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं तुरंत इस बात की जानकारी मां को देने गया, वह पहले की तरह ही सब्जियां बेच रही थीं. इस दौरान मैंने मां को गले लगाया और यह सारा पल दोस्तों ने रिकॉर्ड कर लिया. मुझे इस बात का नहीं पता था कि यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाएगा.

वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी योगेश को बधाई दी, इसके अलावा जहां योगेश की मां सब्जी बेचती हैं, वहां भी लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement