नई दिल्ली: पंजाब से अपने बच्चे संग दिल्ली एक महिला आई थी. वहीं दिल्ली में उसके साथ ई-रिक्शा चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी महिला के पास से तीन हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.
उत्तरी जिला पुलिस के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि, 26 मई की रात गीता कॉलोनी फ्लाईओवर लूप के पास एक महिला के साथ लूटपाट करने की कॉल आई थी. पुलिस को वहां पर बिहार के रहने वाली 25 वर्षीय महिला जख्मी हालत मिली थी.
वहीं उस महिला के साथ-साथ उसका तीन साल का बच्चा भी पाया गया था. हालांकि पुलिस ने महिला को आसफ अली अस्पताल में भर्ती किया गया है. जब महिला के सेहत में सुधार आया, तो उसने अपनी आपबीती बताई.
पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि रास्ते में चालाक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया, जिसके बाद वो पीते ही बेहोश हो गई. फिर उसके बाद महिला को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास सुनसान इलाके में ले जाता है, जहां पर उसके साथ वो गलत काम करता है. इस घटना के समय महिला का बच्चा भी मौजूद था.
बता दें कि जब महिला को होश आया, तो उसने रिक्शा चालक का विरोध किया. फिर आरोपी को ये देखा नहीं गया और वो महिला पर हमला कर दिया. वहीं आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: टीचर ने जब डांटा, तो बच्चे ने ऐसी बात कही, सुनकर दंग रह जाएंगे, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: भाभी ने देवर के साथ लड़ाया इश्क, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…