उत्तर प्रदेशः संभल में दो बच्चों की मां से दरिंदगी, गैंगरेप के बाद मंदिर परिसर में जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के संभल में गैंगरेप के बाद कत्ल का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के साथ कुछ दबंगों ने पहले गैंगरेप किया और बाद में विरोध करने पर उसे मंदिर परिसर में जिंदा जला दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेशः संभल में दो बच्चों की मां से दरिंदगी, गैंगरेप के बाद मंदिर परिसर में जिंदा जलाया

Aanchal Pandey

  • July 15, 2018 12:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में एक महिला से गैंगरेप और फिर उसकी बेरहमी से हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के 5 दबंगों ने महिला से गैंगरेप के बाद उसे मंदिर ले जाकर जिंदा जलाकर मार डाला. गैंगरेप की वारदात को महिला के घर पर अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुई यह घटना राजपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की है. गैंगरेप की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब महिला अपने घर पर सो रही थी. घर पर मृतका अपने दो बच्चों के साथ थी. महिला का पति गाजियाबाद में नौकरी करता है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के कुछ लोग उसकी पत्नी के साथ अक्सर छेड़छाड़ किया करते थे. गैंगरेप के बाद उसकी पत्नी ने अपने भाई को फोन किया था. उसने अपने भाई को आपबीती बताई. इस दौरान दबंगों ने पीड़िता को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया. जिसके बाद आरोपी उसे मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला ले गए और जिंदा जलाकर मार डाला.

मृतका के भाई ने मीडिया को बताया कि उसकी बहन ने 100 नंबर पर फोन किया था लेकिन फोन नहीं उठा. उसकी बहन की चीख-पुकार सुनकर भी ग्रामीणों ने उसकी मदद नहीं की. गांव वाले दबंगों के आगे झुक गए. दूसरी ओर पहले तो पुलिस ने इस केस में गैंगरेप होने से इनकार किया लेकिन मामले के तूल पकड़ते ही गैंगरेप और हत्या की धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

CM मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान- हरियाणा में रेप का आरोप लगने पर रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, छिनेगी राशन कार्ड सहित तमाम सरकारी सुविधाएं

Tags

Advertisement