दिल्ली: मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. वहीं आज जो मामला सामने आया है, वो बिल्कुल इसी तरह का है. दरअसल, फरीदाबाद में एक मां ने ऐसा हरकत कर डाली, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे. मां ने अपने बच्चे के छाती पर चढ़कर उसे पीटती है, तो कभी उसे जमीन पर गिरा देती है, तो कभी उसे जोर-जोर से लात भी मारती है. मारने के साथ-साथ वो बच्चे को गालियां भी देती है. इस पूरी वारदात का वीडियो लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
बता दें कि इस वीडियो को महिला के इंजीनियर पति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं उसने बीवी पर आरोप लगाया है कि जब वो अपनी बीवी को बच्चे पर जुल्म ढाने से रोकता था, तो वो बोलती थी कि मैं खुदकुशी कर लूंगी.
इस सीसीटीवी फुटेज में महिला बच्चे के कमरे में आती है, फिर वो अपना पर्स को बेड पर फेंक कर बच्चे का कान ऐंठती है और वह पीटना भी शुरू कर देती है. वहीं बच्चा खुद को बचाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन मां उसको पीटते ही रहती है.
बच्चे के पिता ने इस मामले को लेकर फरीदाबाद CHILD WELFARE COMMITEE में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं CWC ने आदेश दिया कि वो केस सूरजकुंड थाने में जाकर करवाए. हालांकि CWC ने जब बच्चे से पूछताछ की, तो बच्चा को जवाब सामने आया, वो बेहद हैरान करने वाला था. बच्चे ने मां बजाय अपने पिता पर ही शराब पीने का आरोप लगा दिया. लेकिन CWC मामले की जांच कर रही है.
CWC को ये शक है कि कहीं बच्चे पर दबाव डालकर ये बात न कहलवाई गई हो. वहीं मां अपने बच्चे को लेकर दिल्ली चली गई है. बता दें कि महिला ने भी आरोप लगाया है कि उसका पति नशा करता है, इस वजह से वो बहुत परेशान रहती है. मां ने अपने लगाए आरोप के बारे में भी कहा कि अगर मैं अपने बच्चे को पिटती है, तो वो उसे प्यार भी करती है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…