Advertisement

Mother killed her two Month old daughter : बेटे के चाहत में माँ ने 2 माह की मासूम को ओवन में डाला, हुई मौत

Mother killed her two Month old daughter नई दिल्ली,  Mother killed her two Month old daughter  राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मां ने महज 2 महीने की दूधमूही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा […]

Advertisement
Mother killed her two Month old daughter : बेटे के चाहत में माँ ने 2 माह की मासूम को ओवन में डाला, हुई मौत
  • March 22, 2022 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mother killed her two Month old daughter

नई दिल्ली,  Mother killed her two Month old daughter  राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मां ने महज 2 महीने की दूधमूही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव का है.जहां पर एक मां ने पहले अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी फिर उसे ओवन में डाल दिया. परिवार वालों को जब बच्ची बड़ी देर तक घर में नहीं दिखाई दी तो उन्होंने
पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस ने घर में तलाशी शुरु की तो पाया की घर की छत पर रखा एक खराब ओवन में बच्ची का शव रखा हुआ है.

फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना पर परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मां ने उसकी हत्या की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और बच्ची के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बेटी होने से परेशान थी आरोपी महिला

इस घटना पर पड़ोसियों ने बताया कि पहले तो लडकी को खूब ढूंढा जब लड़की नहीं मिली तो काफ़ी छानबीन की गई, जब छत पर जाकर देखा गया तो ओवन के अंदर बच्ची मरी हुई पड़ी हुई थी. इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लिया है और जाँच मे जुट गई. वहीं इस मामलें पर बच्ची की दादी ने बताया की उनकी बहु बेटी होने से परेशान थी और उसने इस घटना को अंजाम देकर खुद को अस्पताल मे तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर भर्ती करा लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि माँ ने ही बच्ची को मौत के घाट उतारा है.

अभी तक नहीं हुआ कोई गिरफ्तार

दूसरी ओर इस घटना को सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना पर बताते हुए कहा कि इस मामले पर अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

Advertisement