नई दिल्ली : एक बार फिर आम आदमी की जेब ढ़ीली होने जा रही है. जहां इस साल के अंत में भी दुग्ध प्रोडक्ट विक्रेता कंपनी मदर डेरी ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब इस बदलाव से झटका लगने जा रहा है. जहां कंपनी ने ऐलान किया है कि मंगलवार से दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगी।
कंपनी ने इस बढ़ोतरी के पीछे लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया है. मालूम हो दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की खपत मदर डेयरी द्वारा की जाती है. इसके अलावा इस साल पांचवी बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है. अब दूध के दाम 66 रुपये प्रति लीटर होंगे. मदर डेयरी ने अपने फुल क्रीम दूध के साथ टोंड दूध की कीमत भी बढ़ा दी है जो अब 51 रुपये प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दूसरी ओर डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से अब 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि कंपनी ने अपने गाय और टोकन दूध की कीमतों में वृद्धि नहीं की है.
मदर डेयरी दूध की यह नई कीमतें 27 दिसंबर 2022 से दिल्ली एनसीआर मेंलागू होंगी. मालूम हो इस साल कई बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है. यह पांचवी बार है जब दूध के दाम बढ़े हैं. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में लोगों के घरेलू बजट पर सीधा प्रभाव पड़ने वाला है. दूध की कीमतों को लेकर मदर डेयरी का कहना है कि यह डेयरी उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व साल है. उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों के सामने त्योहारों के बाद दूध और दुग्ध उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी दिख रही है. दूसरी ओर दूध की खरीद में भी वृद्धि नहीं हुई है. कीमतों में इस साल कुल 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मालूम हो 21 नवंबर को भी कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाए थे. तब भी क्रीम दूध की कीमतों में 1 रुपए और टोकन दूध में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…