नई दिल्ली. मदर डेयरी और अमुल ने दिल्ली एनसीआर समेक कई राज्यों में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी मिल्क के नए रेट्स रविवार 15 दिसंबर 2019 से लागू होंगे. दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव,फरीदाबाद और आस-पास के इलाकों में मदर डेयरी ने दूध के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. इसमें फुल क्रीम, टोंड मिल्क और काऊ मिल्क शामिल हैं. मदर डेयरी ने सितंबर 2019 में ही काऊ मिल्क के दाम में बढ़ोतरी की थी. मगर इस बार कंपनी ने लगभग सभी मिल्क प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाई है. वहीं अमुल ने गुजरात, नई दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल समेत कई हिस्सों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
मदर डेयरी ने सबसे सस्ते डबल टोंड मिल्क की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई है. मदर डबल टोंड मिल्क का एक लीटर पैक 36 रुपये में बेचा जा रहा है, लेकिन अब से यह 39 रुपये में बेचा जाएगा. इसके अलावा काऊ मिल्क के दाम भी फिर एक बार बढ़ाए गए हैं. काऊ मिल्क के एक लीटर पैकेट की कीमत 44 रुपये से बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है.
वहीं मदर डेयरी सुपर टी मिल्क के रेट भी 47 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. मदर डेयरी का टोकन दूध भी अब 2 रुपये महंगा हो गया है. पहले टोकन दूध 40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा था अब इसे 42 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बेचा जाएगा.
दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी दूध के ये नए रेट्स 15 दिसंबर 2019 होंगे लागू-
प्रोडक्ट | पैक साइज | पुराने दाम (रुपये में) | नए दाम (रुपये में) |
बल्क वेंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) | 1000 ml | 40 | 42 |
फुल क्रीम मिल्क | 1000 ml | 53 | 55 |
500 ml | 27 | 28 | |
फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क | 500 ml | 29 | 30 |
टोंड मिल्क | 1000 ml | 42 | 45 |
500 ml | 22 | 23 | |
डबल टोंड मिल्क (लाइव लाइट) | 1000 ml | 36 | 39 |
500 ml | 19 | 20 | |
काऊ मिल्क | 1000 ml | 44 | 47 |
500 ml | 23 | 24 | |
सुपर टी मिल्क | 500 ml | 24 | 25 |
स्टेंडर्डाइज्ड मिल्क | 1000 ml | 47 | 49 |
500 ml | 24 | 25 |
अमूल ने भी यहां बढ़ाए दूध के दाम-
दूसरी तरफ, अमूल ने भी गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया है. एएनआई की खबर के मुताबिक अहमदाबाद और सौराष्ट्र में अमूल गोल्ड दूध का 500 मिलीलीटर पैकेट 28 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं अमूल ताजा का 500 मिलीलीटर पैकेट 22 रुपये में बेचा जाएगा. हालांकि अमूल शक्ति दूध की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. अमूल के नए रेट्स भी रविवार 15 दिसंबर 2019 से लागू होंगे.
ये भी पढ़ें-
रिलायंस जियो के नए प्लान्स आज से लागू, ये हैं बेस्ट रिचार्ज प्लान्स
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
View Comments
Ab to make kro