Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेरठ: पति की हत्या में गवाह बुजुर्ग महिला को तीन हमलावरों ने गोलियों से भूना, सगे भतीजे पर शक की सुई

मेरठ: पति की हत्या में गवाह बुजुर्ग महिला को तीन हमलावरों ने गोलियों से भूना, सगे भतीजे पर शक की सुई

मेरठ में महिला और उसके बेटे को हमलावरों ने तड़ातड़ गोली बरसाकर मार डाला. यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. 2016 में महिला के पति की उसके जेठ के बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. इससे पहले ही मां बेटे की हत्या कर दी गई. वृद्धा की हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement
Meerut Double Murder
  • January 24, 2018 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मेरठ. यूपी के मेरठ में पुरानी रंजिश में मां बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला मेरठ के परतापुर क्षेत्र के सोरखा गांव का है. यहां पुरानी रंजिश के कारण तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले बेटे को गोलियों से छलनी किया, इसके बाद घर के बाहर चारपाई पर बैठी वृद्धा पर अंधाधुंध गोलियां बरसा डालीं.

बताया जा रहा है कि ये हत्याएं पुरानी रंजिश के कारण परिजनों द्वारा ही अंजाम दी गई है. महिला अपने पति की हत्या के मामले में गवाह थी. उसे शुक्रवार को अपने पति की हत्या के मामले में गवाही देनी थी. इस मामले में उसके जेठ का लड़का आरोपी है. मारी गई वृद्धा के पति की हत्या 2016 में उसके जेठ के बेटे शोभित ने गोली मारकर कर डाली थी. मारे गए युवक बलविंदर का ताऊ उसपर और उसकी मां पर अपने बेटे के विरुद्ध गवाही न देने का दवाब बना रहा था और ऐलान किया था कि अगर दोनों गवाही देने जाएंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. बदमाशों ने वृद्ध महिला को एक के बाद एक कुल 9 गोलियां मारीं. पूरी तरह से वृद्धा की जान निकल जाने पर ही हमलावर वहां से भागे. इस मामले का सीसीटीवी फुटेड वायरल हो गया है. इसमें एक और महिला दूसरी चारपाई पर बैठी है. वह हमलावरों के अचानक हमले से सहमकर पहले खड़ी रहती है और फिर वहां से चली जाती है.

सलाखें: गणतंत्र दिवस से पहले पकड़ा गया इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी तौकीर, गुजरात धमाकों में था शामिल

यूपी के सीतापुर में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने लोन अदा न कर पाने पर किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

Tags

Advertisement