Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी, UAE से भारत लाया गया मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी!

15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी, UAE से भारत लाया गया मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी!

ष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 15 अगस्त से पहले एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एनआईए ने मोस्ट वांटेड प्रो-खालिस्तानी आतंकी तरसेम संधू

Advertisement
15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी, UAE से भारत लाया गया मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी!
  • August 9, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Babbar Khalsa Terrorist Arrested: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 15 अगस्त से पहले एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एनआईए ने मोस्ट वांटेड प्रो-खालिस्तानी आतंकी तरसेम संधू को अबू धाबी से गिरफ्तार कर भारत लाया है। यह गिरफ्तारी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत की गई है। तरसेम संधू बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है।

आरपीजी हमलों में था शामिल

NIA के मुताबिक, तरसेम संधू मई 2022 में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर और दिसंबर 2022 में तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमलों में शामिल था। वह पाकिस्तान और अन्य देशों के ड्रग तस्करों और खालिस्तानी गुर्गों के साथ कथित तौर पर करीबी संपर्क में था।

रेड कॉर्नर नोटिस के बाद हुई गिरफ्तारी

तरसेम संधू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से यह नोटिस 13 नवंबर 2023 को जारी करवाया था। इसके तहत सभी इंटरपोल सदस्य देशों को तरसेम की लोकेशन और गिरफ्तारी की जानकारी दी गई थी। एनआईए के अनुसार, तरसेम विदेशों में बैठे गुर्गों के जरिए भारत में आतंकवादी गतिविधियों और हथियारों की तस्करी को बढ़ावा देने का काम करता था।

खालिस्तानी ऑपरेटिव की नई पहचान

तरसेम संधू का भाई, हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एक महत्वपूर्ण सदस्य और खालिस्तानी ऑपरेटिव है। वह 2018-19 में पाकिस्तान भाग गया था और वहां से आईएसआई के संरक्षण में रहकर भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद-लखनऊ सीधी फ्लाइट से अब सफर होगा आसान, कल से होगी शुरुआत

Advertisement