Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपनी नौकरी से नाखुश हैं ज्यादातर लोग… iTV के सर्वे में हुआ खुलासा हैरान कर देगा

अपनी नौकरी से नाखुश हैं ज्यादातर लोग… iTV के सर्वे में हुआ खुलासा हैरान कर देगा

नई दिल्ली: आर्थिक अस्थिरता को लेकर दुनियाभर में लोगों के बीच अपनी नौकरी को लेकर असंतोष है. लगभग आधे लोग नई और बेहतर नौकरी की तलाश में रहते हैं.

Advertisement
employment in india
  • August 6, 2024 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आर्थिक अस्थिरता को लेकर दुनियाभर में लोगों के बीच अपनी नौकरी को लेकर असंतोष है. लगभग आधे लोग नई और बेहतर नौकरी की तलाश में रहते हैं. भारत में काम कर रहे सिर्फ 14 प्रतिशत लोग ही अपने काम से खुश हैं. बाकी 86% कर्मचारी या तो संघर्ष कर रहे हैं या फिर वो दुखी हैं. नाखुश कर्मचारियों की वजह से दुनियाभर में प्रोडक्टिविटी इतनी कम हुई कि 89 खबर डॉलर का नुकसान हुआ. गैलप 2024 स्टेट ऑफ द ग्लोबल वर्कप्लेस की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. नौकरी या जॉब में आपकी पहली पसंद क्या है?

सरकारी नौकरी-41.00%
कॉरपोरेट हाउस में जॉब- 10.00%
फ्रीलांसर जॉब- 3.00%
अपना कारोबार-46.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. क्या आप अपनी मौजूदा नौकरी या जॉब से खुश हैं?

हाँ- 66.00%
नहीं- 13.00%
नई नौकरी की तलाश- 21.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. नौकरी या जॉब के लिए आप की पहली पसंद कौन सा इलाक़ा होगा?

गाँव-घर के आस-पास नौकरी- 53.00%
100-200 KM के दायरे में जॉब- 10.00%
बड़े शहरों की नौकरी- 11.00%
कहीं भी जॉब को तैयार- 22.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. अगर आपको पूरा सपोर्ट सिस्टम मिले तो गाँव में रहकर खेती करना पसंद करेंगे?

हाँ- 62.00%
नहीं- 35.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी

Advertisement