Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Most Google Search: साल 2024 शुरू होते ही गूगल सर्च पर छा गया लक्षद्वीप, जानें और कौन -कौन है लिस्ट में शामिल

Most Google Search: साल 2024 शुरू होते ही गूगल सर्च पर छा गया लक्षद्वीप, जानें और कौन -कौन है लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को सब पता है। यूजर्स किसी(Most Google Search) भी जानकारी के लिए सबसे पहले गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं। नए साल पर गूगल ने में सबसे ज्यादा सर्च किए गए की एक लिस्ट जारी की है। गूगल के मुताबिक, इस साल लोगों ने लक्षद्वीप और […]

Advertisement
Most Google Search
  • January 5, 2024 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को सब पता है। यूजर्स किसी(Most Google Search) भी जानकारी के लिए सबसे पहले गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं। नए साल पर गूगल ने में सबसे ज्यादा सर्च किए गए की एक लिस्ट जारी की है। गूगल के मुताबिक, इस साल लोगों ने लक्षद्वीप और नेस्ले इंडिया शेयर प्राइस को सबसे ज्यादा सर्च किया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 4 जनवरी को लक्षद्वीप पहुंचे। पीएम ने वहां की कई तस्वीरें शेयर की और कहा कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं की इस लिस्ट में और कौन- कोन शामिल है….

लक्षद्वीप

हाल ही में, प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया और उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी कुछ तस्वीरें साझा की गईं, जिनमें वे स्नॉर्कलिंग करते और लक्षद्वीप के बीच पर टहलते नजर आए। इन तस्वीरों को देखने के बाद किसी का भी मन इस खूबसूरत द्वीप पर जाने और वहां की सुंदरता का आनंद उठाने का करेगा।

नेस्ले इंडिया शेयर प्राइस

मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों के बंटवारे का आज रिकॉर्ड डेट है। इस दिग्गज कंपनी का रोवर 10 टुकड़ों में बंट गया है। बता दें कि बीएसई में नेस्ले इंडिया का आज इंट्रा-डे तो लेवल 2644 रुपये प्रति बेपर है।

रणजी ट्रॉफी

बता दें कि देश के विभिन्न मैदानों पर शुक्रवार यानी 5 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जहां नए खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे, तो वहीं कई पुराने खिलाड़ी अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए जी जान लगाएंगे।

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने इंडस्ट्री में 16 कामयाब साल पूरे कर 39 फिल्में दीं और 52 अवॉर्ड अपने नाम किए। साल 2023 में दीपिका दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों जवान और पठान से करीब 2200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इकलौती एक्ट्रेस रहीं। वहीं 2023 में सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी में रहने वाली एक्ट्रेस भी दीपिका ही हैं।

ऑस्कर पिस्टोरियस

साउथ अफ्रीका के पैरालंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस की तकरीबन 10 साल बाद रिहाई होने वाली है। बता दें कि पिछले दिनों ऑस्कर पिस्टोरियस को पैरोल मिल थी। ऑस्कर पिस्टोरियस ने 2013 में वैलेंटाइन डे पर प्रिटोरिया स्थित अपने घर पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा(Most Google Search) स्टीनकैंप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

लिस्जे श्रेइनमाचेर

विदेश व्यापार और विकास सहयोग मंत्री लिस्जे श्राइनमाकर ने अस्थायी रूप से अपने कार्य जेफ्री वैन लीउवेन को सौंप दिए हैं।

जापान

जापान में नए साल के दिन यानी की सोमवार लगातार 155 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 64 हो चुकी है। मलवे और टूटी हुई सड़के बचाव कार्य में बाधा बन रही है।

गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के मालिक और अब भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति अरबपतियों के लिस्‍ट में 12वें नंबर पर आ चुके हैं। गुरुवार तक ये इस लिस्‍ट में 14वें नंबर पर थे। दरअसल, 24 घंटे में जबरदस्‍त कमाई के कारण इनकी नेटवर्थ में अच्‍छी ग्रोथ हुई और गौतम अडानी 14वें से 12वें स्‍थान पर आ गए।

एफए कप

एफए कप के तीसरे दौर का सप्ताहांत आ गया है, जब निचली लीग और गैर-लीग टीमें फुटबॉल की सीढ़ी से ऊपर के विरोधियों के खिलाफ सर्वशक्तिमान उलटफेर करने का सपना देखती हैं।

यह भी पढ़ें-

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें कौन-कौन बने मंत्री

Advertisement