‘लव मैरिज से हो रहे हैं ज्यादातर तलाक’, शादी से जुड़े विवाद पर बोला सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज लव मैरिज को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि लव मैरिज की वजह से ही तलाक की नौबत आ रही है. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संजय करोल की बेंच ने शादी से जुड़े विवाद की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है. […]

Advertisement
‘लव मैरिज से हो रहे हैं ज्यादातर तलाक’, शादी से जुड़े विवाद पर बोला सुप्रीम कोर्ट

Vaibhav Mishra

  • May 17, 2023 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज लव मैरिज को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि लव मैरिज की वजह से ही तलाक की नौबत आ रही है. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संजय करोल की बेंच ने शादी से जुड़े विवाद की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है.

क्या है ये पूरा मामला जानिए

दरअसल, शादी से जुड़े एक विवाद पर सुनवाई के दौरान जब वकील ने बताया कि ये एक लव मैरिज है, तब जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि आज ज्यादातर तलाक लव मैरिज की वजह से ही हो रहे हैं. इस मामले में कोर्ट ने मध्यस्थता का प्रस्ताव भी दिया था, जिसका पति ने विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हाल के एक फैसले के मद्देनजर बिना सहमति के भी तलाक दिया जा सकता है.

पुराना है लव मैरिज का प्रचलन

गौरतलब है कि, भारत में प्रेम विवाह (लव मैरिज) का प्रचलन काफी पुराना है. पुराने दौर में अरेंज मैरिज को ज्यादा महत्व दिया जाता था, लेकिन अब लोगों में लव मैरिज का चलन बढ़ रहा है. ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी इशारा कर रही है कि लव मैरिज में रिश्ते संभल नहीं पा रहे हैं, जिसकी वजह से तलाक की नौबत आ रही है.

Advertisement