प्रकृति प्रेमी जरूर लें इस ट्रेन का मज़ा, पहाड़ों सुरंगों से होकर ले जाती है सवारी

नई दिल्ली : किसी ने सच ही कहा है कि मंजिल से खूबसूरत और मजेदार होता है वहाँ जाने का रास्ता. आज हम आपको ऐसे ही खूबसूरत रास्ते के बारे में बताने जा रहे हैं. इस रास्ते पर जाने के लिए एक ट्रेन काफी प्रचलित है जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य से भरे सफर के लिए […]

Advertisement
प्रकृति प्रेमी जरूर लें इस ट्रेन का मज़ा, पहाड़ों सुरंगों से होकर ले जाती है सवारी

Riya Kumari

  • September 20, 2022 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : किसी ने सच ही कहा है कि मंजिल से खूबसूरत और मजेदार होता है वहाँ जाने का रास्ता. आज हम आपको ऐसे ही खूबसूरत रास्ते के बारे में बताने जा रहे हैं. इस रास्ते पर जाने के लिए एक ट्रेन काफी प्रचलित है जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य से भरे सफर के लिए जानी जाती है. इस ट्रेन का नाम मांडवी एक्सप्रेस है जिसके बारे में आपने भी जरूर सुना होगा.

जरूर करें मांडवी एक्सप्रेस का सफर

मांडवी एक्सप्रेस का सफर आपको एक अलग ही अनुभव देगा. चंद घंटों में यह ट्रेन आपको बेहद खूबसूरत जगहों की सैर करवाती है. मांडवी एक्सप्रेस की कई ऐसी बातें हैं जो इसे किसी आम भारतीय ट्रेन से अलग और ख़ास बनाती हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मांडवी एक्सप्रेस के सफर में ख़ास.

खाने सफाई के साथ सैर की सुविधा

इस ट्रेन की शुरुआत आज से करीब 21 वर्ष पूर्व 1999 में हुई थी. मांडवी नदी के नाम पर इस ट्रेन का नाम रखा गया है. यह गोवा की लाइफ लाइन भी कहलाती है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और मडगांव जंक्शन के बीच चलने वाली ये ट्रेन 12 से 14 घंटे की एवरेज जर्नी टाइम के साथ 765 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इतना ही नहीं इस ट्रेन के बीच आपको काफी कुछ नया खाने के लिए भी मिलेगा. ट्रेन की सीट और खान पान के अलावा इसकी ख़ास बात उन रास्तों के नाज़ारे हैं जहां से ये होकर गुज़रती है. आप इस ट्रेन की यात्रा के दौरान खूबसूरत पहाड़, नदियां, झरने आदि देख सकते हैं. आपको मांडवी एक्सप्रेस में साफ़-सफाई भी अच्छी मिलेगी.

ये है खासियत

सीट और सर्विस के अलावा ये ट्रेन फूड किंग भी कहलाती है. इसका कारण है ट्रेन में मिलने वाली कई तरह की स्वादिष्ट चीजें जिसमें गुजराती दाबेली, मेथी वड़ा, सूप, इडली-वड़ा, पकौड़ा, फ्राइड राइस, रोटी, चिकन लॉलीपॉप, बिरयानी आदि शामिल हैं. इस ट्रेन की खास बात यह भी है कि ये 2 हजार ब्रिज और 92 टनल से होकर गुजरती है.

किराया

जनरल कोच – 250 रुपए

एसी 3 टायर का किराया – 1000 रुपए

स्लीपर का किराया – 400 रुपए

एसी 2 टायर का किराया – लगभग 1,600 रुपए

फर्स्ट क्लास का किराया – 2650 रुपए

अगर आप भी इस ट्रेन की यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप करीब 2-3 महीने पहले इसकी बुकिंग कर लें.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement