नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शनिवार की सुबह लोगों के लिए बेहद सुहावने मौसम के साथ हुई. बीते 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चार दिनों में दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश को लेकर शनिवार से चार दिन के लिए मौसम का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
दिल्ली और एनसीआर में आज का यानी शनिवार का यह लगातार दूसरा दिन है जब दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी दिल्ली और नोएडा के इलाकों में हवा के साथ बारिश हुई थी। इससे लोगों को भीषण गर्मी राहत मिली थी।
बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में बारिश के बाद कई इलाकों में प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली. राजधानी दिल्ली की हवा भी साफ नजर दिख रही है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. ये कमी बारिश के चलते आई है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लेवल बहुत ज्यादा रहता है. लेकिन बारिश से धूल मिट्ठी नीचे दब जाती है, जिसके कारण यह सब होता है की प्रदूषण में गिरावट देखने को मिलती है. बता दें कि हवा में फैले प्रदूषण भी बारिश की बूंदो से कम हो जाता है।
अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…