नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार की सुबह लोगों के लिए बेहद सुहावने मौसम के साथ हुई. दिल्ली और नोएडा के बहुत से इलाकों में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली के स्थानीय मौसम विभाग ने कल ही पूर्वानुमान लगा लिया था कि आज पुरी दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता से गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया था।
RWFC ने पूरी दिल्ली के साथ एनसीआर (लोनी देहात, बहादुरगढ़, हिंडन एएफ स्टेशन, नोएडा, दादरी, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, इंदिरापुरम, छपरौला, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों में बारिश की संभावना लगाई थी। कुछ देर बाद ही यह भविष्यवाणी सच साबित हुई और लोगों की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई है।
बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में आज का यानी शुक्रवार का यह लगातार दूसरा दिन है जब दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। इससे पहले बीते गुरुवार को भी दिल्ली और नोएडा के इलाकों में हवा के साथ बारिश हुई थी। इससे लोगों को भीषण गर्मी राहत मिली थी।
ये बारिश लोगों को गर्मी में राहत तो लाई लेकिन राहत के साथ लोगों को इससे आफत का भी सामना करना पड़ा था. बीत गुरुवार को बारिश से जगह-जगह जलभराव देखने को मिला, जिससे लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा था. जलभराव की एक तस्वीर यूपी गेट के पास एलिवेटेड रोड के जीरो पॉइंट से भी देखी गई थी। यहां सुबह दिल्ली के मिंटो ब्रिज की तरह पानी भरा हुआ दिखा था. यहां से निकलने वाली छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियां पानी के अंदर तक डूब रही थी।
यह भी पढ़े-
LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…