India Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में मिले 15,000 से ज्यादा नए कोरोना केस, 25 की हुई मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना केसो के बाद आज यानि मंगलवार की सुबह जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। देश में पिछले 24 […]

Advertisement
India Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में मिले 15,000 से ज्यादा नए कोरोना केस, 25 की हुई मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • July 19, 2022 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना केसो के बाद आज यानि मंगलवार की सुबह जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के कुल 15,528 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान कुल 25 संक्रमितों मौत हुई।

देश में 15,528 आए नए कोरोना मामलें

देश में मंगलवार की सुबह आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को देशभर में 15,528 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 25 मरीजों की इससे से मौत हुई है। अब देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार के पार हो गई है। हालांकि राहत देने वाली खबर ये भी है की बीते 24 घंटे के दौरान 16,113 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।

कुल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1,43,654

भारतीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के आए नए केसो के साथ ही अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,43,654 हो गई है। वहीं कोरोना ठीक हो चुके मरीजों के नए आंकड़ों के साथ ही अब तक 4,31,13,623 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं। अगर बात कोविड वैक्सीन की करें तो अभी तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 200.33 करोड़ वैक्सिन की डोज दी जा चुकी है। वहीं अगर बीते 24 घंटों के दौरान दिए गए वैक्सिन की बात की जाए तो इस दौरान देश में कुल 27,78,013 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

Advertisement