Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज मौसम का रुख बदला है और मौसम सुहावना है। तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है जिससे काफी नुकसान दिल्ली को हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने एक नया अपडेट दिया है और बताया कि आज दिन भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह […]

Advertisement
दिल्ली बारिश
  • May 23, 2022 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज मौसम का रुख बदला है और मौसम सुहावना है। तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है जिससे काफी नुकसान दिल्ली को हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने एक नया अपडेट दिया है और बताया कि आज दिन भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। कल बारिश कम होगी लेकिन रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही है जो कि कल तक सक्रिय रहेगा। ऐसे में यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो बारिश के हिसाब से तैयारी करके घर के बाहर निकले। दिल्ली एनसीआर में सुबह 4:00 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। तपती गर्मी के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदला है जिससे दिल्ली वासियों को काफी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक तेज हवाओं के चलते दिल्ली में 100 से ज्यादा जगह पेड़ टूट गए हैं, कई जगह छत गिरी है और कई जगह पानी के चलते सड़क जाम हो गई है। अंडर ब्रिज का हाल तो ये है कि कई जगह पर कार आधी डूब गई हैं।

बिगड़ते मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से तमाम एयरलाइन के संपर्क में रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी, तूफान, बिजली और बारिश के कारण होने वाले प्रभाव को देखते हुए कुछ सलाह दी है.

1- कमजोर कंस्ट्रक्शन को नुकसान पहुंच सकता है।
2- कच्चे मकानों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान हो सकता है।
3- तेज हवाओं के चलते सड़कों पर यातायात बाधित भी हो सकता है।
4- सड़क पर विजिबिलिटी भी कम हो सकती है।
5- मौसम विभाग ने कहा कि वृक्षारोपण बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है।

मौसम विभाग की सलाह

बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए सलाह भी जारी की है जिसमें-

1- लोगों से घरों के अंदर रहने खिड़कियां और दरवाजे बंद करने और यदि संभव हो तो यात्रा से बचने के लिए कहा है।

2- यदि आप किसी कार्य से बाहर निकलते हैं तो सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें।

3- कंक्रीट के फर्श पर ना लेटे, ना ही कंक्रीट की दीवारों के सामने चुके हैं।

4- घर में इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें।

5- बिजली से संचालन होने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें।

6- आंधी तूफान और बारिश को देखते हुए जारी की गई किसी भी ट्रेफिक एडवाइजरी का उल्लंघन ना करें।

पूरे हफ्ते मिलेगी गर्मी से राहत

बता दें मौसम विभाग ने 24 मई यानी मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है ।इस वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भयंकर गर्मी से छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक यह पूरा हफ्ता गर्मी से राहत देने वाला रहेगा।

य़ह भी पढ़े;

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement