नई दिल्ली। Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस में क्रू मेंबर्स के एक साथ छुट्टी पर जाने से बवाल मचा हुआ है। एयरलाइन की दिल्ली से जाने वाली 8 उड़ानें रद्द हो गई हैं। बता दें कि दिल्ली से गोवा, गुवाहाटी, श्रीनगर, सूरत जाने वाली फ्लाइट्स आज कैंसिल हुई हैं। बता दें कि एयर इंडिया […]
नई दिल्ली। Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस में क्रू मेंबर्स के एक साथ छुट्टी पर जाने से बवाल मचा हुआ है। एयरलाइन की दिल्ली से जाने वाली 8 उड़ानें रद्द हो गई हैं। बता दें कि दिल्ली से गोवा, गुवाहाटी, श्रीनगर, सूरत जाने वाली फ्लाइट्स आज कैंसिल हुई हैं। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के कुछ फ्लाइट्स को रीशेड्यूल किया गया है। अब तक पूरे देशभर में लगभग 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।
वहीं बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने तथा यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है और एयरलाइन को कर्मचारियों के साथ मुद्दे को तुरंत हल करने के लिए कहा है।
खबरों के अनुसार, सिविल एविएशन अथॉरिटीज इस मामले पर नजर बनाए हुए है। इससे कई पैसेंजर्स काफी परेशान हुए हैं और उन्होंने एयर कैरियर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। बता दें कि पिछले महीने एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने कुप्रबंधन का आरोप लगाया था तथा कहा था कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है।
यह भी