Advertisement

झुग्गियों की आग पहुंचीं गोशाला, 100 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं

ग़ाज़ियाबाद, गाजियाबाद की झुग्गियों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, ये झुग्गियां इंदिरापुरम थाने के इलाके में आती हैं, देखते ही देखते इन झुग्गियों में भीषण आ गई. वहीं, इस झुग्गी बस्ती के पास ही एक गोशाला भी है, हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग में 100 से ज्यादा […]

Advertisement
झुग्गियों की आग पहुंचीं गोशाला, 100 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं
  • April 11, 2022 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ग़ाज़ियाबाद, गाजियाबाद की झुग्गियों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, ये झुग्गियां इंदिरापुरम थाने के इलाके में आती हैं, देखते ही देखते इन झुग्गियों में भीषण आ गई. वहीं, इस झुग्गी बस्ती के पास ही एक गोशाला भी है, हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग में 100 से ज्यादा गायें जिंदा जल गई हैं.

ऐसे लगी आग

गाजियाबाद के झुग्गियों के किनारे कूड़ा-कचरा पड़ा रहता था, यहाँ एक छोटी सी लपट भी आग में तब्दील हो जाती है. ऐसा ही कुछ आज भी हुआ, एक छोटी की लपट से भीषण आग गई. इस आग ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तभी एक तेज धमाका हुआ. बता दें ये आग इतनी तेज थी कि इसने पीछे बनी गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहां कई गायें बंधी थीं, जिसमें से कुछ को गोशाला के मालिक ने बाहर निकाल दिया, लेकिन इस आग में तकरीबन 100 से ज्यादा गायें ज़िंदा जल गयीं.

माना जा रहा है ये धमाका सिलेंडर के फटने से हुआ है, इस धमाके से लोगों के बीच दशहत बनी हुई है. वहीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. मामले पर श्री कृष्णा गोसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हादसे में 100 से ज्यादा गायें ज़िंदा जल गईं.

बता दें मथुरा और आगरा में भी आग लगने से करोड़ों का सामना खाक हो गया है, मथुरा के वृंदावन में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, वहीं उधर, आगरा के दयालबाग में सुबह साढ़े आठ बजे ग्रीन गैस की लाइन धधकने लगी. 

 

यह भी पढ़ें:

देवघर रोपवे हादसे में एयरलिफ्ट के दौरान सेफ्टी बेल्‍ट टूटने से डेढ़ हजार फीट नीचे गिरा पर्यटक

IPL 2022 GT vs SRH Match 21st Preview: आज होगी गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद में भिड़ंत

 

 

Advertisement