Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Morari Bapu Meets Sex Workers: मुंबई के रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर्स से मिले मोरारी बापू, दिया अयोध्या में राम कथा सुनने का न्योता

Morari Bapu Meets Sex Workers: मुंबई के रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर्स से मिले मोरारी बापू, दिया अयोध्या में राम कथा सुनने का न्योता

Morari Bapu Meets Sex Workers: रचित राम चरित मानस की कथा कहने के लिए प्रसिद्ध मोरारी बापू इन दिनों चर्चा में है. मोरारी बापू गुरुवार को कमाठीपुरा पहुंचे और यहां उन्होंने सेक्स वर्कर्स से बातचीत की.

Advertisement
morari bapu visits kamathipura invites sex workers for katha
  • December 14, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. तुलसीदास रचित राम चरित मानस की कथा कहने के लिए मशहूर मोरारी बापू ने गुरुवार को कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं. दरअसल मोरारी बापू ने लोगो उस समय हैरान कर दिया जब वह रेड लाइट एरिय में पहुंचे. मोरारी बापू गुरुवार को कमाठीपुरा गए और उन्होंने वहां जाकर सेक्स वर्कर्स से मुलाकात की. मोरारी बापू ने कमाठीपुरा के लगभग 50 से अधिक सेक्स वर्कर्स के परिवार से मुलाकात की.

मोरारी बापू ने सेक्स वर्कर्स के घर जाकर उन्हें राम कथा सुनने के लिए अयोध्या आने का इनविटेशन दिया. बता दें कि अयोध्या में मोरारी बापू तुलसीदास रचित मानस मनिका का पाठ करेंगे, यह तुलसीदास और सेक्स वर्कर्स के बीच संवाद पर आधारित होगा. मोरारी बापू ने अपने सहयोगियों को कहा है कि वह इस कार्यक्रम में आने के लिए इन सभी सेक्स वर्कर्स के वहां आने और रहने-खाने का फ्री इंतजाम करें. अयोध्या में राम कथा 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोरारी बापू कमाठीपुरा में रात करीब 8:30 बजे पहुंचे. एक वेबसाइट की खबर के अनुसार सेक्स वर्कर्स को बताया गया था कि भगवान का एक आदमी उनसे मुलाकात करने के लिए आ रहा है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार इस इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि यहां कभी कोई भगवान का आदमी नहीं आता, इसीलिए हम देखना चाहते थे कि वह कैसे दिखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोरारी बापू के वहां पहुंचने के बाद लोग एकत्रित हुए और उन्होंने बापू से अपनी परेशानियों को साझा किया.

Raj Kapoor Birth Anniversary: सिल्वर स्क्रीन पर नरगिस के साथ खूब बनीं राज कपूर की जोड़ी, इन फिल्मों को आज भी किया जाता है याद

नोटबंदी के समर्थन में आए मोरारी बापू, पीएम मोदी की तारीफ में कहा ये

 

Tags

Advertisement