नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या कर दी गई है. एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने बराड़ के मारे जाने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में 30 अप्रैल की शाम 5:25 बजे गोल्डी बराड़ को […]
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या कर दी गई है. एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने बराड़ के मारे जाने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में 30 अप्रैल की शाम 5:25 बजे गोल्डी बराड़ को विरोधी गैंग के लोगों ने गोली मार दी.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक गोल्डी बराड़ घर के बाहर गली में अपने एक साथी के साथ खड़ा था. इस दौरान कुछ बदमाश आए और उन्होंने बराड़ और उसके साथी को गोलियों से छलनी कर दिया. अमेरिकी पुलिस अधिकारी लैसली विलियम्स ने एक न्यूज चैनल को बताया कि दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. दावा किया जा रहा है कि मरने वाला शख्स भारत का मशहूर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है.
वहीं, गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंग के सदस्य अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इसके साथ ही दोनों ने दावा किया है कि उन्होंने गोल्डी बराड़ पर दुश्मनी के चलते गोलियां चलवाई हैं. फिलहाल अभी तक लारेंस या गोल्डी बराड़ से जुड़े किसी अन्य गैंगस्टर की इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.