मूसेवाला मर्डर केस: तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से होगी पूछताछ, FIR में भी दर्ज है नाम

मूसेवाला मर्डर केस:

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में अब पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ होगी। फिलहाल लॉरेंस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि उसे जल्द ही रिमांड में लिया जा सकता है। गौरतलब है कि हत्याकांड के बाद दर्ज हुई FIR में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम है।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई ?

किसी वक्त छात्रनेता रहे लॉरेंस बिश्नोई आज क्राइम की दुनिया में बड़ा नाम है। उसकी गैंग आज देश के 6 राज्यों में फैली है। जिसमें 600 से अधिक अपराधी शामिल है। बिश्नोई पर 25 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि फाजिल्का में पले-बढ़े लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी पहली गैंग कॉलेज में ही बनाई थी। जब उसने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया था। वो शुरू से ही ‘डॉन’ बनना चाहता था। लॉरेंस ने अपनी पहली गैंग में खिलाड़ियों से लेकर पुलिसवालों के बच्चों और स्थानीय छात्रों को शामिल किया था। बहुत कम ही समय में बिश्नोई ने अपनी गैंग को विस्तार देते हुए उसे पहले पंजाब और हरियाणा, फिर देश के कई और राज्यों तक फैला दिया

गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी

डीजीपी वीके भावरा के दावों में इसलिए भी सच्चाई नजर आ रही है क्योंकि मूसेवाला के हत्या के कुछ वक्त बाद ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। गैंगस्टर ने हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था।

हत्या की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी

गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या को लेकर रविवार रात पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री मान के आदेश पर मामले की जांच के लिए मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब डीजीपी ने बताया कि मौके से बरामद कारतूस से संभावना जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

295295 sidhu moose wala295 sidhu moose wala download295 song sidhu moose walainvincible sidhu moose walasidhu moose walasidhu moose wala dead photosidhu moose wala deathsidhu moose wala death reasonsidhu moose wala hindi newssidhu moose wala latest newssidhu moose wala latest updatessidhu moose wala live newssidhu moose wala ripसिद्धू मूसेवालासिद्धू मूसेवाला मौत
विज्ञापन