मुंबई: एस्ट्रो (Astro) के सदस्य मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, के-पॉप आइडल सियोल के गंगनम-गु में अपने अपार्टमेंट में मृत हालत में पाए गए है। दक्षिण कोरियाई के एक मनोरंजन पोर्टल ने दावा किया है कि पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि मूनबिन ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस के-पॉप आइडल की मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्रो के मेंबर मूनबिन कल 19 अप्रैल को रात तकरीबन 8 बजकर 10 मिनट पर अपने घर में मृत पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मैनेजर ने तुरंत पुलिस को संपर्क कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि उनकी एजेंसी फैंटेगियो ने अभी तक गायक की मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एस्ट्रो यूनिट मेंबर मूनबिन ने सान्हा के साथ अपनी वापसी की थी और अब वे एक फैन कॉन टूर की मेजबानी करने वाले थे। हालांकि, आयोजकों ने अब एक बयान जारी कर इस कार्यक्रम के रद्द होने की जानकारी दी है। इवेंट के आयोजकों ने बताया है कि भारी मन से हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि साल 2023 मूनबॉन एंड सान्हा फैन कॉन टूर: जकार्ता में 13 मई को होने वाला डिफ्यूजन रद्द किया जाता है। आयोजकों ने साथ ही बताया कि लंबी चर्चा और विचार के बाद, हमें अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से इसे रद्द करना पड़ा।
यह भी पढ़ें-
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…
हिंदू पंचांग के अनुसार, माता तुलसी की पूजा हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता…
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…