Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • के-पॉप ग्रुप Astro के सदस्य Moonbin का 25 साल की उम्र में निधन, अपने अपार्टमेंट पर पाए गए मृत

के-पॉप ग्रुप Astro के सदस्य Moonbin का 25 साल की उम्र में निधन, अपने अपार्टमेंट पर पाए गए मृत

मुंबई: एस्ट्रो (Astro) के सदस्य मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, के-पॉप आइडल सियोल के गंगनम-गु में अपने अपार्टमेंट में मृत हालत में पाए गए है। दक्षिण कोरियाई के एक मनोरंजन पोर्टल ने दावा किया है कि पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि मूनबिन ने आत्महत्या […]

Advertisement
Astro Moonbin
  • April 20, 2023 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: एस्ट्रो (Astro) के सदस्य मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, के-पॉप आइडल सियोल के गंगनम-गु में अपने अपार्टमेंट में मृत हालत में पाए गए है। दक्षिण कोरियाई के एक मनोरंजन पोर्टल ने दावा किया है कि पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि मूनबिन ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस के-पॉप आइडल की मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

मैनेजर ने पुलिस को किया सूचित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्रो के मेंबर मूनबिन कल 19 अप्रैल को रात तकरीबन 8 बजकर 10 मिनट पर अपने घर में मृत पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मैनेजर ने तुरंत पुलिस को संपर्क कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि उनकी एजेंसी फैंटेगियो ने अभी तक गायक की मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

Moonbin, Member Of K-Pop Group ASTRO, Has Died At 25 & Fans Are Sharing  Their Condolences - Narcity

13 मई का इवेंट हुआ रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक एस्ट्रो यूनिट मेंबर मूनबिन ने सान्हा के साथ अपनी वापसी की थी और अब वे एक फैन कॉन टूर की मेजबानी करने वाले थे। हालांकि, आयोजकों ने अब एक बयान जारी कर इस कार्यक्रम के रद्द होने की जानकारी दी है। इवेंट के आयोजकों ने बताया है कि भारी मन से हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि साल 2023 मूनबॉन एंड सान्हा फैन कॉन टूर: जकार्ता में 13 मई को होने वाला डिफ्यूजन रद्द किया जाता है। आयोजकों ने साथ ही बताया कि लंबी चर्चा और विचार के बाद, हमें अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से इसे रद्द करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement