नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून देर से पहुंचने के आसार है. अमूमन केरल में मानसून 1 जून तक पहुंच जाता है लेकिन इस बार 4 दिन लेट यानी 5 जून के पहुंचने के आसार है. इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया कि इस साल सामान्य बारिश होने की भी कम संभावना है. अगर पिछले साल की बात करे तो मानसून 29 मई को ही केरल पहुंच गया था. भारत के अधिकतर किसान मानसून पर ही निर्भर रहते है. जिस साल बारिश अधिक होती है उस साल फसल भी अच्छी होती है. भारत में अधिकतर बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून के द्वारा ही होती है. जिस साल अच्छी बारिश नहीं होती है उस साल महंगाई भी बढ़ जाती है.
भारत के उत्तरी राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली समेत भारत के सभी उत्तरी राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि आईएमडी के मुताबिक देश की राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग ने नई दिल्ली में बारिश की बात कही है, लेकिन बारिश के बीच भी दिल्लीवासियों को 42 डिग्री की प्रताड़ना से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 16 मई को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, 17 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. 18 मई को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश होगी. 18 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…