नई दिल्ली : जुलाई की शुरूआत में दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही थी लेकिन धीरे-धीरे मॉनसून कमजोर हो रहा है. बता दें कि अगले एक हफ्ते तक राजधानी दिल्ली में बारिश नहीं होगी. वहीं बिहार में भारी बारिश होने के आसार है. दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून कमजोर पड़ता नजर […]
नई दिल्ली : जुलाई की शुरूआत में दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही थी लेकिन धीरे-धीरे मॉनसून कमजोर हो रहा है. बता दें कि अगले एक हफ्ते तक राजधानी दिल्ली में बारिश नहीं होगी. वहीं बिहार में भारी बारिश होने के आसार है. दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसून कमजोर हो गया है जिसके चलते एक हफ्ते तक बारिश होने के आसार नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने के आसार है.
उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों तक यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यूपी के कई जिलों में बारिश होने के आसार है वहीं तेज हवाएं भी चलने का आसार है. पूरे उत्तर प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने के आसार है.
उत्तर प्रदेश के सटे राज्य बिहार में भारी बारिश होने के आसार है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिर से बिहार में सक्रिय हो गया है जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार है. बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण से लेकर कटिहार और पूर्णिया तक बारिश होने के आसार है.
पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसके जलते कई जिलों में गर्मी पड़ रही है वहीं कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार 10,11 और 12 तारीख को भारी बारिश होने के आसार है. बारिश के वजह से कई जिलों में यातायात प्रभावित हो गया है.