नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है. मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी सांसदों का हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने एक बार फिर से मणिपुर मामले […]
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है. मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी सांसदों का हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने एक बार फिर से मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की. भारी हंगामे के बीच सबसे पहले लोकसभा और फिर अब राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा में सदने के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हम चाहते हैं कि मणिपुर मामले को लेकर सदन में चर्चा हो. सरकार इसके लिए तैयार है लेकिन विपक्ष मणिपुर पर बात करने से भाग रहा है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे से सदन के अंदर मणिपुर हिंसा को लेकर विस्तार से एक गंभीर चर्चा हो.
पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसद सदन में मिली स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर बात करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन विपक्ष के लोग ही इसपर बात नहीं करना चाहता हैं. उन्होंने पहले ही मानसून सत्र के 9 महत्वपूर्ण दिनों को बर्बाद कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा है कि सरकार पहले दिन से ही मणिपुर मामले पर सदन में चर्चा करने के लिए तैयार है. मैं विपक्ष से सदन के अंदर आने और इस महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा करने के लिए अनुरोध करता हूं. उन्हें इसपर बातचीत करने से कोई भी नहीं रोक रहा है. जिस तरह से वे मणिपुर पर चर्चा से भाग रहे हैं इससे साफ पता चल रहा है कि वे सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं.
संसद की रणनीति को लेकर PM मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों संग बैठक, शाह-राजनाथ और गडकरी मौजूद