नई दिल्ली: संसद का 2023 मानसून सत्र आगामी 20 जुलाई से शुरू होगा. बता दें संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने सत्र की तारीखों पर फैसला ले लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीसीपीए की बैठक की अध्यक्षता की है, जिसमें मानसून सत्र की तारीख पर फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र में केंद्र की पीएम सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर बिल पेश कर सकती है.
संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट के जरिए लिखा कि संसद का मॉनसून सत्र, 2023 आने वाली 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त 2023 तक चलेगा. बता दें कि इस मॉनसून सत्र में 23 दिन तक चलने वाली 17 बैठकें होंगी. साथ ही संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने लिखा कि मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं.
संसद के मॉनसून सत्र में मोदी सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर बिल पेश कर सकती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूसीसी को लेकर दिए बयान के बाद इसे लेकर अटकलें तेज हो चुकी है. वहीं 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में कहा था कि जब घर में 2 कानून होने से घर नहीं चल सकता, तो दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? प्रधानमंत्री के बयान को यूसीसी के पक्ष में पिच तैयार करना समझा जा रहा है.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…