Parliament Monsoon Session 2018: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया जिस पर आज चर्चा होनी है. इस खबर में जानिए क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव और क्या हैं इसके नियम और पहली बार किसकी सरकार में किसने पेश किया था अविश्वास प्रस्ताव.
नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी मानसून संसद सत्र 18 जुलाई से शुरू हो चुका है. सत्र के शुरुआत से ही सदन में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन सरकार को कई मुद्दों पर घेरते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. अब 20 जुलाई यानी आज संसद में इस पर चर्चा होगी.
अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए कम से कम 50 सदस्यों का समर्थन हासिल होना चाहिए तभी उसे स्वीकृति मिल सकती है. लोकसभा अध्यक्ष या स्पीकर की मंजूरी मिलने के बाद 10 दिनों के अंदर इस पर चर्चा कराई जाती है. जिसके बाद स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग कराता है या फिर कोई फैसला ले सकता है.