Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अनंत-राधिका की शादी में पानी की तरह बहाये पैसे, जानें देश की 10 महंगी शादियों के बारे में!

अनंत-राधिका की शादी में पानी की तरह बहाये पैसे, जानें देश की 10 महंगी शादियों के बारे में!

Most Expensive Weddings in India: देश ही नहीं दुनिया ने अंबानी परिवार की ‘शाही’ शादी के नजारे को अपने आंखों से देखा. यह उत्सव अंबानी परिवार के लिए बेहद खास था. इस शादी की रॉयल तस्वीरें देश-दुनिया के हर कोने में छाई हुई है. सभी मेहमान बहुत ही खूबसूरत तरीके से सज-धजकर शादी में पहुंचे […]

Advertisement
Anant radhika
  • July 13, 2024 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Most Expensive Weddings in India: देश ही नहीं दुनिया ने अंबानी परिवार की ‘शाही’ शादी के नजारे को अपने आंखों से देखा. यह उत्सव अंबानी परिवार के लिए बेहद खास था. इस शादी की रॉयल तस्वीरें देश-दुनिया के हर कोने में छाई हुई है. सभी मेहमान बहुत ही खूबसूरत तरीके से सज-धजकर शादी में पहुंचे थे.

खबर है कि अनंत अबांनी की शादी में करीब 350 मिलियन डॉलर का खर्च हुआ है. इस शादी में इंटरनेशनल सितारे भी शामिल हुए जो कि एक परफॉर्मेंस के करोड़ों रूपए लिए हैं. क्या आप जानते है कि अंबानी परिवार से पहले सबसे महंगी शादी किसकी हुई थी. तो चलिए जान लेते हैं.

दुनिया की सबसे महंगी शादी

प्रिंस चार्ल्स और डायाना की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी मानी जाती है. इस शादी में 110 मिलियन डॉलर रुपये खर्चे किए गए थे. इसके अलावा सईद गुटसेरीव ने खादीजा उझाखोव्स से शादी की थी. इस शादी को भी सबसे महंगी शादी कहा जाता है. इसके बाद माइकल जॉर्डन और वेटे प्रीटो की शादी भी सबसे महंगी शादी में शुमार हुई .

ये शादी साल 2013 में हुई थी . इस शादी में कुल 10 मिलियन डॉलर यानि 71 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इसके बाद गैस्पर एवडोलिन रूस में उर्जा क्षेत्र में सबसे मशूहर शख्स की बेटी हैं। उनकी एल्डार ओस्मानोव के साथ लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में शादी हुई थी. इस शादी में 10 मिलियन डॉलर रूपए खर्च हुआ था. इस शादी की सबसे खास बात थी कि इसमें जोड़े के लिए 5 लॉख डॉलर यानि (35.5 करोड़ रुपए) का फूल और सोने से सजावट की गई थी।

एंजलबेबी की शादी भी दुनिया की सबसे महंगी शादी थी. इस शादी में एंजलबेबी ने डियोर ब्रांड का तैयार किया हुई कस्टम गाउन पहना था. इस गाउन को पहनना हर लड़की का सपना होता है. एंजलबेबी की शादी में करीब 31 मिलियन डॉलर (221 करोड़ रुपए) खर्च किया गया था. प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी की बात करें तो इस शादी में लगभग 32 मिलियन डॉलर का खर्च केवल सुरक्षा पर किया गया था.

इस शादी में केट ने 4.34 लाख डॉलर का गाउन पहना था और शादी में 27 वेडिंग केक काटे गये थे। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी के शादी में 720 करोड़ रूपए खर्च किया था. आप ये जानकर हैरान हो जांएगे कि इतने पैसे खर्च करने के बावजूद भी ये दुनिया की सबसे महंगी शादी नहीं है .तो आईए जानते है दुनिया की सबसे महंगी शादी किसकी है

सबसे महंगी शादी किसकी

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो दुनिया की सबसे महंगी शादी किसी भारतीय ने ही की है. रिकॉर्ड्स के मुताबिक इसका टैग स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल को जाता है. वनिषा मित्तल ने साल 2004 में इन्वेस्टमेंट बैंकर अमित भाटिया से शादी की थी . वनिषा मित्तल ने ये शादी फ्रांस में की थी.

इस शादी में कितना खर्चा हुआ

लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी का इवेंट छह दिनों तक Versailles में चला था. वनिशा मित्तल की शादी की सबसे खास बात यह थी कि एंगेजमेंट सेरेमनी का कार्यक्रम वरसिला पैलेस में हुआ था और इस पैलेस में एक मात्र यही प्राइवेट इवेंट था. उस समय इस शादी में करोड़ों खर्च हुए थे. मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था. उनकी शादी में 55 मिलियन डॉलर यानि कि 450 करोड़ रूपए खर्च हुए थे

ये भी पढ़े :राधिका मर्चेंट ने शादी में पहना दुनिया का सबसे महंगा लहंगा, कीमत सुनकर छूट जाएंगे पसीने

 

Advertisement