नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट-2024 पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट में गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं पर फोकस रखा है. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी बजट में सभी मंत्रालयों के लिए पैसा आवंटित हुआ है. आइए जानते […]
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट-2024 पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट में गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं पर फोकस रखा है. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी बजट में सभी मंत्रालयों के लिए पैसा आवंटित हुआ है. आइए जानते हैं कि मोदी सरकार के किस मंत्रालय को बजट में कितना पैसा दिया गया है…
बजट 2024 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सबसे ज्यादा पैसा आवंटित किया गया है. मालूम हो कि यह मंत्रालय नितिन गडकरी के पास है. बजट में मोदी सरकार ने नितिन गडकरी के परिवहन मंत्रालय को 5,44,128 करोड़ रुपये आवंटित किया है. वहीं, दूसरा नंबर पर राजनाथ सिंह का रक्षा मंत्रालय है, जिसे करीब 4.54 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.
वहीं, बात अमित शाह के गृह मंत्रालय की करें तो उसे 150983 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्रालय को बजट में 151851 करोड़ रुपये मिला है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मंत्रालय के लिए 89287 करोड़ रुपये आवंटित किया गया. इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्रालय को 125638 करोड़ रुपये दिया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर के विदेश मंत्रालय को 22155 करोड़ आवंटित किया गया है.
बजट-2024 में बिहार को बंपर पैसा मिलने पर क्या बोले नीतीश कुमार?