Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नवाब मलिक की जमानत याचिका

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नवाब मलिक की जमानत याचिका

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: नई दिल्ली।  महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका में मलिक ने तुरंत अपनी रिहाई की मांग की थी। PMLA के तहत हुई है गिरफ्तारी बता […]

Advertisement
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नवाब मलिक की जमानत याचिका
  • April 22, 2022 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मनी लॉन्ड्रिंग मामला:

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका में मलिक ने तुरंत अपनी रिहाई की मांग की थी।

PMLA के तहत हुई है गिरफ्तारी

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग और दाऊद इब्राहिम के करीबियों से संपत्ति खरीदने का आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को PMLA कानून यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी किया था खारिज

इससे पहले नवाब मलिक की याचिका को 15 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी सुनने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद मलिक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उच्चतम न्यायालय से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।

जांच के दौरान कोर्ट नहीं देगा दखल

नवाब मलिक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जिस पीएमएलए कानून के तहत मलिक की गिरफ्तारी हुई है. वो 2005 में लागू हुआ था. लेकिन ये पूरा मामला 1999 का है. इसीलिए इस कानून के तहत मलिक की गिरफ्तारी गलत है. कोर्ट ने ये दलील सुनने के बाद कहा कि इस मामले में जांच अभी जारी है. इसीलिए इसमें सुप्रीम कोर्ट दखल नहीं देगा।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement