नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी में सियासत गरमाई हुई है. मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को जैन को मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था. जिसक बाद […]
नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी में सियासत गरमाई हुई है. मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को जैन को मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था. जिसक बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पेश किया गया. वहीं, अब केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, काले धन के मालिक सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे हैं केजरीवाल?
दिल्ली सरकार में स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल को जमकर घेरा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि, सत्येंद्र जैन भ्रष्ट आदमी हैं जिन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्लीन चिट दे रखी है. आखिर क्यों केजरीवाल उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं?
केजरीवाल ने कहा कि जैन का केस बिल्कुल फर्जी है, हमारी सरकार कट्टर है. कट्टर ईमानदार पार्टी है, न हमारी पार्टी भ्रष्टाचार करती है न सहती है. हम एक पैसे का भी भ्रष्टाचार ना करते हैं और ना ही भ्रष्टाचार बर्दाश्त करते हैं. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने खुद मंत्री को गिरफ्तार कराया. 5 साल पहले दिल्ली में ऐसा ही किया था, केंद्रीय एजेंसियों के बहुत कदम राजनीति से प्रेरित होते हैं. सत्येंद्र जैन का केस मैंने खुद स्टडी किया है, उन्हें जान बूझकर फंसाया जा रहा है. लेकिन हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और भगवान हमारे साथ हैं.
यह भी पढ़ें :