मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को बड़ी राहत मिली है. उनकी अंतरिम जमानत 6 महीने के लिए बढ़ गई है. बता दें कि पिछले साल 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर मलिक को अंतरिम जमानत दी थी. बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या […]
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को बड़ी राहत मिली है. उनकी अंतरिम जमानत 6 महीने के लिए बढ़ गई है. बता दें कि पिछले साल 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर मलिक को अंतरिम जमानत दी थी. बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या बरकरार रहने के चलते पूर्व मंत्री की ज़मानत की अवधि बढ़ाई गई है. मालूम हो कि फरवरी 2022 में नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था.
ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि जांच एजेंसी को मलिक की अंतरिम जमानत बढ़ाने पर कोई आपत्ति नहीं है. मालूम हो कि इससे पहले 12 अक्टूबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक की अंतरिम जमानत 3 महीने के लिए बढ़ाई थी.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. मलिक पर आरोप है कि उन्होंने भगोड़े घोषित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों से कुर्ला में गोवावाला कंपाउंड की एक जमीन के लिए कथित तौर पर पैसों का लेनदेन किया था. 18 महीने तक जेल में रहने के बाद 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सेहत खराब होने की वजह से उन्हें जमानत दी थी.