Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Money Laundering Case: जैकलीन की विदेश जाने की याचिका पर कोर्ट ने मांगा ईडी से जवाब

Money Laundering Case: जैकलीन की विदेश जाने की याचिका पर कोर्ट ने मांगा ईडी से जवाब

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज काफी दिनों से मनी लॉन्ड्रिंग के केस को लेकर चर्चा में है। उनका नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जोड़ा गया है। इस केस की वजह से जैकलीन चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने 16 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस […]

Advertisement
(अभिनेत्री जैकलीन-ईडी)
  • January 17, 2023 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज काफी दिनों से मनी लॉन्ड्रिंग के केस को लेकर चर्चा में है। उनका नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जोड़ा गया है। इस केस की वजह से जैकलीन चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने 16 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में विदेश जाने की अनुमति के लिए अनुमति मांगी। जिसको मद्देनज़र रखते हुए अदालत ने अभिनेत्री की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है।

पटियाला कोर्ट में होगी सुनवाई

बताया जा रहा है कि जैकलिन की सुनवाई अब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 25 जनवरी को होगी। अभिनेत्री ने 29 जनवरी को 1 दिन के लिए दुबई जाने के लिए अनुमति मांगी है। वह पहले भी कोर्ट से बहरीन जाने की अनुमति मांग चुकी है, लेकिन बाद में उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट से याचिका वापस ले ली थी।

पूरा मामला शुरूआत से समझें

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ की मनी लॉन्डरिंग केस से हुई है, जिसमें जैकलिन का नाम भी जोड़ा गया है। अभिनेत्री पर कई आरोप लगे हैं। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सुकेश से कार और कई बहुमूल्य तोहफे लिए हैं। इस मामले में इडी और दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है की एक्ट्रेस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने स्वीकारपूर्वक बताया है कि वह सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे तोहफे ले चुकी हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement