मोलाकालमुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. इस राज्य में जहां साल 2013 में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल किया था तो इस बार मोदी लहर ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. भारतीय राजनीति में कर्नाटक विधानसभा चुनावों को काफी अहम माना जा रहा है जिसका कारण है 2019 के लोकसभा चुनाव. मोलाकालमुरु सीट के नतीजे आ गए हैं जिसमें बीजेपी के बी श्रीरामुलु को जीत हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस ने योगेश बाबू सीटों के मामले में काफी पीछे रहे. जेडीएस ने जीएम पाटिल को मैदान में उतारा था वो भी भाजपा की आंधी में काफी पीछे छूट गए हैं.
बता दें श्रीरामुलु कर्नाटक में दलितों और आदिवासियों के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. बी. श्रीरामुलु से भाजपा को बड़ी उम्मीदे थीं. श्रीरामुलु येदियुरप्पा के बाद प्रदेश में पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा भी हैं. इनकी लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें मौजूदा समय में सीएम मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को टक्कर देने के लिए बादामी विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया है.
Molakalmuru constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates:
2.45-pm. मोलाकालमुरु चुनाव में बीजेपी के नेता बी श्रीराममुलु 84018 वोटो को अपने खाते में लाते हुए जीत हासिल कर ली है वही कांग्रेस 41973 पर सिमट गई है IND को 41152 वोट मिले तो जनतादल को 15262 वोट मिले.
2.15-pm. मोलाकालमुरु विधानसभा चुनाव में साफ हो गया है कि यहां बीजेपी के बी श्रीराममुलु जीते हैं उन्हें 64156 वोट मिलें हैं तो वही कांग्रेस को 33766 वोट मिले हैं कांग्रेस और बीजेपी के बीच आधे वोटों का फासला आ गया है. IND को 30174 मिले तो वहीं जनता दल को 10940 वोट प्राप्त हुए.
1.30-pm. मोलाकालमुरु विधानसभा चुनाव में अभी भी चोरों पार्टीया में वोटों की बढत जारी है. बीजेपी कांग्रेस से 16 बजार वोटों से आगे चल रही है बीजेपी को 56506 वोट मिल चुके हैं और कांग्रेस को 30246 वोट प्राप्त हुए हैं. वही IND और जनता दल भी लाईन में है IND को 24248 वोटों मिलें हैं और जनतादल को 8890 वोट मिलें
12.45-pm. कर्नाटक के मोलाकालमुरु विधानसभा चुनाव अब तक देखते हुए ये साफ होता जा रहा है कि यहा बीजेपी की सरकार बन सकती है ताजा वोटों की गिनती की माने तो BJP के श्रीराममुलु को 46971 वोट प्राप्त हो चुके हैं तो वही दूसरे स्थान पर चल रहे काग्रेस के नेता डॉ बी योगेशा को 24937 वोट मिले हैं. वहीं IND को अब तक 16829 वोट मिल चुके हैं. चोथे नबर पर जनतादल लच रहा है जिसे 3184 वोट मिले हैं.
12.00- मोलाकालमुरु विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं दोपहर 12 बजे तक बीजेपी के श्रीराममुलु को 35432 वोट मिलें हैं. कांग्रेस के डॉ बी योगेश को 15473 मिले हैं. IND को 10212 वोट मिले हैं. साथ ही जनतादल को 1143 वोट प्राप्त हुए
11.24 am- मोलाकालमुरु विधानसभा सीट बीजेपी के श्रीराममुलु तेजी से आगे बढ रहे हैं अब तक वह 25264 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के बी योगेशा को 12438 वोट मिल पाई हैं. वही IND के एस थेप्पेस्वामी को 5364 वोट मिलें
10.00 am- मोलाकालमुरु विधानसभा सीट बीजेपी के श्रीराममुलु 14459 पर हैं तो वही कांग्रेस के बी योगेश बाबू पीछे चल रहे हैं उन्हें अब तक 7244 वोट मिले हैं. IND के एस थेप्पेस्वामी 3512 वोटों पर हैं
9.00am बीजेपी के श्रीराममुलु आगे चल रहे हैं श्रीराममुलु को 5058 वोटो मिले तो वहीं कांग्रेस के बी योगेश बाबू को 2413 वोट मिले. IND के एस थ्प्पेस्वामी को 943 वोट मिलें अन्य पीछे चल रहे हैं.
8.00-am वोटो की गिनती शुरु हो चुकी है अब से कुछ देर में नतीजे आने शुरु हो जाएंगे, कि कौन सी पार्टी आगे चल रहा है.
7.00am-अब से थोड़ी देर में कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. 222 सीटों के लिए मतगड़ना होगी. कड़ी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच कर्नाटक में मत की गिनती की जा रही है. आज 2641 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
वोटो की गिनती शुरु होते ही बीजेपी के नेता श्रीरामुलु पुजा अर्चना करते हुए
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…