Mohit Malik: मोहित मलिक ने की ‘चमक’ के निर्देशक की जमकर प्रशंसा, कहा- उनके दिल में पंजाब बसता है

नई दिल्लीः म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज चमक इन दिनों सोनी लिव पर अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस शो को लेकर फैंस ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। वेब सीरीज में मोहित मलिक के किरदार की भी काफी सरहाना हो रही है। हाल ही एक साक्षात्कार के दौरान वे चमक पर खुलकर बात करते हुए […]

Advertisement
Mohit Malik: मोहित मलिक ने की ‘चमक’ के निर्देशक की जमकर प्रशंसा, कहा- उनके दिल में पंजाब बसता है

Tuba Khan

  • December 14, 2023 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज चमक इन दिनों सोनी लिव पर अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस शो को लेकर फैंस ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। वेब सीरीज में मोहित मलिक के किरदार की भी काफी सरहाना हो रही है। हाल ही एक साक्षात्कार के दौरान वे चमक पर खुलकर बात करते हुए दिखाई दिए हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने शो के निर्देशक रोहित जुगराज की खूब सराहना की।

मोहित ने की निर्देशक की प्रशंसा

उन्होंने कहा कि निर्देशक का इस सीरीज को बनाने के पीछे का सबसे महत्वपूर्ण संदेश यह था कि किसी भी कलाकार की हत्या नहीं होनी चाहिए। इस विषय पर उन्होंने तीन वर्ष तक मेहनत की और फिर सीरीज बनाई। अभिनेता ने बताया कि यह पहला ऐसा ओटीटी शो है, जिसमें इतने सारे ओरिजनल गाने रखे गए हैं।

ऐसे की किरदार के लिए तैयारी

इस बातचीत के दौरान उन्होंने मनोज पाहवा, सुविंदर पाल, अकासा समेत सभी कलाकारों जमकर तारीफ की। वेब सीरीज को लेकर अपनी तैयारी पर बात करते हुए मोहित ने कहा कि शो के निर्देशन ने इसे बहुत अच्छी तरह से लिखा है, जिसके कारण उन्हें किरदार निभाने में काफी आसानी रही। अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने मुझे इसे सुनाया तो मुझे बस उनके द्वारा तैयार किए गए इस स्केच में बस रंग भरने थे। अभिनेता ने आगे बताया कि इसकी तैयारी के लिए उन्होंने कई बार शो के निर्देशक मुलाकात की थी।

करियर को लेकर क्या बोले ?

रोहित जुगराज के निर्देशन की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि वे दिल से पूरी तरह पंजाबी हैं। उनके दिल में पंजाब बसता है। सेट पर वे बिल्कुल क्लियर रहते थे। हर शॉट से पहले वे कलाकार से जरूर बात करते हैं और यही उनकी खासियत भी है। मोहित का मनाना है कि अगर चमक कोई बना सकता था तो वे रोहित ही बना सकते थे। टीवी, ओटीटी और फिल्मों में काम करने को लेकर मोहित ने कहा कि मेरा प्रॉसेस सभी में समान ही रहता है, चाहे वो टीवी हो या ओटीटी। डिजिटल पर बाउंड स्क्रिप्ट मिल जाती है, जिससे तैयारी करने का मौका मिल जाता है, लेकिन छोटे पर्दे पर तैयारी करने का अलग तरीका होता है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें तीनों माध्यम से प्यार है और वे आगे भी टीवी, ओटीटी और फिल्मों में काम करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें – http://USA: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नागरिक धोखाधड़ी मामले में सुनवाई पूरी, जल्द आ सकता है निर्णय

Advertisement