नागपुर/नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत पर खतरा बढ़ गया है. इस बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट अलर्ट के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. भागवत को पहले Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, वहीं अब उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि […]
नागपुर/नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत पर खतरा बढ़ गया है. इस बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट अलर्ट के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. भागवत को पहले Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, वहीं अब उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि एएसएल सुरक्षा देश में सिर्फ कुछ ही लोगों को मिली हुई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक अहम रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी. इस रिपोर्ट में भागवत की जान को खतरा बताया गया था. जिसके बाद अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय ने भागवत की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया.
बता दें कि ASL देश की सबसे हाई लेवल की सुरक्षा है. इस सुरक्षा को प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री जैसा प्रोटोकॉल मिलता है. यानी कि अब मोहन भागवत प्रधानमंत्री के बराबर सुरक्षा घेरे में रहेंगे. वे अब किसी सामान्य हेलीकॉप्टर से सफर नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें यात्रा करने के लिए विशेष रूप से तैयार हेलीकॉप्टर दिया जाएगा. इसके अलावा संघ प्रमुख जहां भी जाएंगे उनकी सुरक्षा में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय एजेंसियों के लोग भी तैनात रहेंगे.
हिंदुओं पर गर्मी उतार रहे मुस्लिम, ये बंद करो नहीं तो- भागवत ने बांग्लादेश को दी हमले की धमकी!