Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS चीफ मोहन भागवत बोले- राम मंदिर मामले पर जल्द हो न्याय वरना अयोध्या में होगा महाभारत

RSS चीफ मोहन भागवत बोले- राम मंदिर मामले पर जल्द हो न्याय वरना अयोध्या में होगा महाभारत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राम मंदिर को लेकर जल्द से जल्द न्याय होना वरना अयोध्या में महाभारत होगा. भागवत ने अयोध्या के चश्मदीदऔर युद्ध में अयोध्या नाम की दो किताबों के अनावरण के समय ये बयान दिया. यो दोनों किताबें हेमंत शर्मा ने लिखी हैं.

Advertisement
RSS चीफ मोहन भागवत बोले- राम मंदिर मामले पर जल्द हो  न्याय वरना अयोध्या में होगा महाभारत
  • September 21, 2018 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा है कि राम मंदिर के मामले में जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए. इसको नजरअंदाज करने से अयोध्या में महाभारत हो सकती है. भागवत ने अयोध्या के चश्मदीदऔर युद्ध में अयोध्या नाम की दो किताबों के अनावरण के समय ये बयान दिया. यो दोनों किताबें हेमंत शर्मा ने लिखी हैं.

मोहन भागवत ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस किताब का अनावरण किया. कार्यक्रम में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि ये बेहतर होगा अगर हर धर्म और हर तबके के लोग भगवान राम को सहमति से उनकी जन्मभूमि पर स्थापित करें. वहीं अमित शाह ने कहा कि राम जन्म भूमि का मसला मंदिर को ढहाए जाने से शुरु हुआ था और ये मंदिर के पुनर्स्थापना तक चलेगा. भागवत ने कहा कि जब जब सच्चाई और न्याय को नकारा जाएगा अयोध्या में महाभारत होगी. ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन इसे कोई रोक भी नहीं सकेगा.

मोहन भागवत ने कहा कि हमें सत्य का सामना करना होगा. हमें न्याय को जल्दी देना होगा… लंबित रखने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि संघ चाहता है कि राम जन्मभूमि पर राम मंदिर जल्द से जल्द बने.उन्होंने कहा कि मस्जिद किसने तोड़ा… कौन उसका जिम्मेदार है इसकी बहस चलती रहेगी क्योंकि ये राजनीति का हिस्सा है और सच को सामने लाना जरूरी भी है.

यूपी: कांग्रेस को CM योगी आदित्यनाथ की नसीहत-पीएम नरेंद्र मोदी से सीखो राष्ट्रभक्ति

मोदी सरकार पर फिर भड़के प्रवीण तोगड़िया- भगवान राम को भी दिया धोखा, उन्हें भूल गई ये सरकार

Tags

Advertisement