Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश करने वाला शख्स कोयंबटूर से गिरफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश करने वाला शख्स कोयंबटूर से गिरफ्तार

कोयंबटूर बम विस्‍फोट के आरोपी मोहम्‍मद रफीक को पुलिस ने एक बार फिर से हिरासत में लिया है. मोहम्‍मद रफीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहा था. दरअसल एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है जिसमें रफीक मोदी की हत्या करने की बात कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी, कोयंबटूर, मोहम्मद रफीक, गिरफ्तार

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी, कोयंबटूर, मोहम्मद रफीक, गिरफ्तार
  • April 25, 2018 2:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोयंबटूर: कोयंबटूर पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रचने और की बात करने वाले शख्स मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया है.रफ़ीक 1998 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में भी दोषी है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को टेलीफोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद कल रात गिरफ्तार किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो के आधार पर की गई. जिसमें वह प्रकाश नामक एक कारोबारी से बात कर रहा है.

कोयंबटूर पुलिस ने ऐसे वक्त में रफीक को गिरफ्तार किया है, जब एक टेलीफ़ोनिक बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में कथित तौर पर सुना जा सकता है कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की योजना बना रहा है. पुलिस का कहना है कि बातचीत का ऑडियो मिलने के बाद से रफीक की तलाश की जा रही थी. आखिरकार सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद रफीक कोयंबटूर धमाका मामले अपनी सजा काट चुका है. हालांकि जेल से निकलने के बाद भी उसकी गतिविधि संदेहास्पद रही.

तमिलनाडु के लगभग सभी जेल में रहने का दावा करते हुए रफीक ने फोन पर कहा कि गुंडा एक्‍ट, टाडा, नेशनल सिक्‍योरिटी एक्‍ट के तहत मामलों में वह सजा काट चुका है. सिटी पुलिस कमिश्‍नर के पेरिएयाह ने कहा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने रफीक के खिलाफ धारा 153 (A) और 560 के तहत मामला दर्ज किया है.

बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह का शर्मनाक बयान, कहा- सूपर्णखा हैं ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह काटेंगे नाक

मध्य प्रदेशः सरकारी स्कूल के बाथरूम में पकाया जा रहा बच्चों के लिए मिड डे मील

Tags

Advertisement