देश-प्रदेश

Mohali Intelligence Office Blast: सीएम भगवंत मान ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, डीजीपी सहित सभी बड़े अधिकारी किए तलब…

मोहाली: मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर सोमवार रात को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से ब्लास्ट हुआ। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मुख्यालय की इमारत में दूसरी मंजिल के आगे की साइड में धमाका हुआ, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए।

मोहाली ब्लास्ट में भले ही कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ हो। लेकिन इस मामले को हलके में नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि इस घटना को आतंकवादी हमला न कहना बड़ी चूक साबित हो सकती है। इस घटना से जुड़ी इन 10 बातों पर गौर करते हैं तो यह घटना किसी बड़े आतंकवादी हमले की ओर इशारा करती नजर दिखाई दे रही है।

घटना से जुड़ी 10 बाते…

1- ब्लास्ट इमारत के बाहर से किया गया है। खुफिया विभाग के मुख्यालय के बाहर के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए हैं। जबकि अंदर कुछ भी नहीं हुआ है। इस घटना के पीछे मुख्यालय की बिल्डिंग को नष्ट करने का मकसद हो सकता है।

2- मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया है। ऐसा ग्रेनेट आतंकवादी वारदातों में ही इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इस घटना को सामान्य ब्लास्ट के तौर पर नहीं लिया जा सकता है।

3-हमलावरों ने पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है। आमतौर पर कोई भी आतंकवादी हमला होता है तो यह सेना के कैंप या पुलिस हेडक्वार्टर पर या उसके आसपास के स्थानों पर ही होता है। जिनका मकसद सिर्फ ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुरक्षा बलों को नकसान पहुंचाना होता है।

4-खुफिया विभाग के मुख्यालय की बिल्डिंग में ऊपर से हमला किया गया है। मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ।

5-पंजाब में पिछले कुछ दिनों से खालिस्तानी गतिविधियां बढीं है। पंजाब के कुछ इलाकों में पुलिस को विस्फोटकों से भरी कार भी मिली है। ऐसे में इस घटना को आतंकियों के प्रयोग के तौर पर भी देखा जा सकता है।

6- घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इंटेलिजेंस बिल्डिंग में विस्फोटक कहां से आया। पुलिस का दावा है कि यह आतंकवादी घटना नहीं है तो पुलिस ये बात साफ करनी होगी कि इतना खतरनाक विस्फोटक वहां पहुंचा कैसे ।

7- इस घटना के एक दिन पहले ही पंजाब से सटे राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मुख्य गेट पर खालिस्तान समर्थक झंडे दिखने से हड़कंप मच गया था। घटना से साफ है कि खालिस्तानी समर्थकों का डेरा पंजाब के शहरों में हो सकता है।

8- पंजाब की सीमाएं पाकिस्तान से सटी पड़ी हैं। ऐसे में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड सीमापार से भी मुहैया कराया जा सकता है। यहीं कारण है कि इस घटना के पीछे आंतकी सोच को एकदम नहीं नकारा जा सकता है।

9- अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के पास विस्फोटक सामग्री बरामद होने के कुछ दिन बाद धमाके की यह घटना हुई है।

10-रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड कंधे से दागने वाला मिसाइल हथियार है जो विस्फोटक वारहेड से लैस रॉकेट लॉन्च करता है। अक्सर इसका इस्तेमाल टैंक विरोधी हथियारों के रूप में उपयोग किया जाता है।

भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए… बुलाई हाई लेवल मीटिंग

पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमले की घटना के बाद सीएम भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए हैं. भगवंत मान ने डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग सीएम भगवंत मान के घर पर मंगलवार सुबह 10 बजे होगी.

पुलिस ने दी यह जानकारी

यह धमाका शाम करीब 7.45 बजे मोहाली के सेक्टर 77 स्थित कार्यालय में हुआ. विस्फोट के कारण इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए. मोहाली पुलिस ने एक बयान में कहा, ”शाम 7.45 बजे सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय परिसर में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली. किसी नुकसान की सूचना नहीं है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.” पुलिस ने घटना के बाद इलाके की घेराबंदी करके अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

य़ह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Girish Chandra

Recent Posts

अमित शाह को छेड़ना पड़ गया भारी, इस नेता की लगी वाट, प्रवक्ताओं को पद से हटाया गया

क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…

14 minutes ago

सर्दी के मौसम में शरीर में ये 4 ड्राई फ्रूट्स पूरा करेंगे विटामिन डी की कमी, जानें इनके फायदे

सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…

14 minutes ago

सोशल मीडिया की वजह से मुजरिम बन रहें बच्चे, देश में TikTok होगा बैन

यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…

15 minutes ago

सर्दी में ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगी ये सिंपल टिप्स, आज ही करें फॉलो

सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…

18 minutes ago

‘काशी में ईश्वर का हुआ आभास’ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी वाराणसी पहुंचीं और गंगा आरती में हुईं शामिल

साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…

23 minutes ago