भारत जोड़ो यात्रा मे लगे मोदी के नारे, राहुल को देख भाग गए युवक

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कई उतार चढ़ाव एवं अपनी ही पार्टी की आलोचनाओं के बाद लगातार जारी है, 80 दिन बीत जाने के बाद यह यात्रा मध्य प्रदेश से आगे निकल रही है, कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा में मोदी के नारे […]

Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा मे लगे मोदी के नारे, राहुल को देख भाग गए युवक

Farhan Uddin Siddiqui

  • November 28, 2022 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कई उतार चढ़ाव एवं अपनी ही पार्टी की आलोचनाओं के बाद लगातार जारी है, 80 दिन बीत जाने के बाद यह यात्रा मध्य प्रदेश से आगे निकल रही है, कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा में मोदी के नारे लगाए गए। हम आपको बता दें कि, राहुल की इस यात्रा को लेकर खुद कांग्रेस से यह बात निकलकर सामने आई थी कि, राहुल चुनावों को नज़रअंदाज़ करके इस यात्रा मे लगे हुए हैं।
तमाम आलोचनाओं के चलते राहुल की यह यात्रा लगातार जारी है, हो सकता है कि इस यात्रा के बाद राहुल गांधी को भारत में होने वाले चुनावों की ज़मीनी हक़कीत का ज्ञान हो जाए और आगे चलकर वह एक बड़े नेता के रूप में वापसी करें।

कौन थे मोदी के नारे लगाने वाले युवक?

मध्य प्रदेश मे अपने अभियान को अंजाम दे रहे राहुल गांधी जब सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे पहुंचे तो वहां पहले तो जय श्री राम के नारे लगने लगे, बाद में यह नारे तब्दील हो गए और मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने लगे, हालांकि यह नारे लगाने वाली कोई बड़ी भीड़ नहीं बल्कि कुछ युवक थे।
इन नारों के लगाए जाने के दौरान कुछ देर राहुल गांधी की यात्रा रुक गई फिर राहुल गांधी ने उन युवकों के अपने पास बुलाया लेकिन तब तक वह युवक वहां से भाग निकले थे।

कहां पहुंची राहुल की यात्रा?

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के गणपति से आरम्भ हुई, फिर यह यात्रा बाणगंगा से होते हुए लवकुश इलाके से सांवरे पहुंची अब राहुल गांधी यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
राहुल गांधी रविवार में इंदौर के चिमन बाग इलाके में नाइट स्टे करके सोमवार आज सुबह गणपति जिंसी किला मैदान से होते हुए मरीमाता चौराहा पहुंचे।

Advertisement