कूचबिहार/कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली मामले का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही मानेगा. इसके दोषियों की बाकी जिंदगी अब जेल में ही कटने वाली है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री […]
कूचबिहार/कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली मामले का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही मानेगा. इसके दोषियों की बाकी जिंदगी अब जेल में ही कटने वाली है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव पूरे देश का चुनाव है. ये देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है. इसीलिए अब दिल्ली में कमजोर नहीं बल्कि एक मजबूत सरकार की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कूच बिहार में आगे कहा कि आजादी के बाद 6-7 दशकों तक इस देश में लोगों ने केंद्र में सिर्फ कांग्रेस का ही मॉडल देखा है. आज पूरी दुनिया कह रही है कि मोदी मजबूत नेता है, वो बड़े फैसले लेने वाला नेता है. मैं पूरी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि मोदी भारत की जनता-जनार्दन का सिर्फ सेवक है. मोदी को 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करना है, इसीलिए वह बड़े फैसले लेता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी का सपना ही मोदी का संकल्प है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा कि मोदी ने गरीबों को उनका हक दिया. गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ उसने बड़े फैसले लिए, ताकि देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो सके. मोदी ने बड़े फैसले लिए, जिससे देश आतंकवाद से मुक्त हो सके. मोदी ने बड़े फैसले लिए, जिससे 140 करोड़ भारतीयों को मौका मिल सके. आज भारत जैसा आधुनिक नेटवर्क दुनिया के विकसित देशों में भी नहीं है. मोदी ने बड़े फैसले लिए हैं, जिससे महिलाओं का जीवन आसान हो सके.