हैदराबाद/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के जगतियाल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 17 मार्च को मुंबई में हुई INDI अलायंस की रैली का जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई में इंडी अलायंस की रैली में विपक्ष ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए तो देश की हर मां-बेटी शक्ति का रूप है. मैं इन्हें शक्ति के रूप में ही पूजता हूं और इनकी रक्षा करने के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा दूंगा.
पीएम मोदी ने जनसभा में परिवारवाद पर आगे कहा कि परिवारवादियों का पूरा इतिहास आप उठाकर देख लीजिए. हमारे देश में अब तक जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे आपको कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी. भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के लिए चाहे कितने भी कवर फायर कर लें, लेकिन इनकी एक एक लूट का हिसाब हम करेंगे. तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को मोदी छोड़ेगा नहीं, ये मोदी की गारंटी है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरफ वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के लोगों के सपनों को कुचला है. वहीं, दूसरी ओर वो बीआरएस है, जिसने तेलंगाना के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल करके सत्ता पाई और फिर जनता से विश्वासघात किया. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के निर्माण के पहले 10 सालों तक बीआरएस ने तेलंगाना में जमकर लूट मचाई और अब कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना राज्य को अपना एटीएम स्टेट बना लिया है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर पीएम मोदी का दिलचस्प जवाब, कहा- 2047 की बना रहे योजना
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…