सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मौलाना हिंदुओं को धमकी देते हुए नजर आ रहा है। आइए सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को देखते हैं...
नई दिल्ली। नागपुर हिंसा के बाद पूरे देश में कट्टरपंथी मुस्लिमों की चर्चा तेज है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मौलाना हिंदुओं को धमकी देते हुए नजर आ रहा है। आइए सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को देखते हैं…
…. और इल्ज़ाम मुझ पर है कि मैं औरंगज़ेब की क़ब्र पर शौचालय बनवाने की बात कर के फूट डाल रहा हूँ.
किसी बड़े आदमी ने कहा था, “जब जीवित रहने का अधिकार ख़तरे में हो, तो मैं जैसे भी जीवित रह पाऊँ वही मेरा अधिकार है. “#Aurangzeb pic.twitter.com/eAN2XXGdL5— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) March 20, 2025
जैसा कि आपने वीडियो में देखा। मंच पर बैठा मौलाना कह रहा है कि दो-चार साल में मोदी नहीं रहेगा। उसक बाद देश में मुस्लिम 30 करोड़ से बढ़कर 60 करोड़ हो जाएंगे और पूरे भारत में इस्लामिक झंडा फहराने लगेगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि इस मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।